Pakistan News in Hindi: क्या पाकिस्तान कई हिस्सों में खंड-खंड बिखरने जा रहा है. यह हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के नेता खुद कह रहे हैं. पाकिस्तान के कई हिस्सों में पिछले कई महीनों से सेना और पुलिस की एंट्री बैन है.
Trending Photos
Pakistan Insurgency Latest Updates: बगावत की चिंगारी ने 1971 में पाकिस्तान को तोड़ा था. उस वक्त भी दुनिया जानती थी कि पाकिस्तान में ये आखिरी टूट नहीं है. आज से लगभग 6 महीने पहले पाकिस्तान में एक और टूट हो चुकी है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान के कुछ और टुकड़े होने वाले है. शहबाज़ शरीफ दुनिया से इस सच को छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन अब खुद पाकिस्तान की संसद ने इसका खुलासा कर दिया है. सच्चाई ये है पाकिस्तान के कई इलाको में पाकिस्तान की सेना के घुसने पर भी बैन है. पाकिस्तान का इकबाल ए तस्कीम खुद पढ़िए. ।
मौलाना का ऐलान, टूट गया पाकिस्तान
पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान की सियासत के जाने माने चेहरे और पिछली सरकार में शामिल मौलाना फज़लुररहमान ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान कई टुकड़ों में बिखर चुका है और संसद में मौजूद हर पार्टी के हुक्मरान ने मौलाना की बात को बिल्कुल सही बताया. उन्होंने कहा, इस वक्त बलोचिस्तान के 5 से 7 इलाके इस स्थिति में हैं कि अगर वो आज़ादी का ऐलान कर दें तो अगले दिन यूएन में उनकी दरख्वास्त को कबूल कर दिया जाएगा और पाकिस्तान को बंटा हुआ मान लिया जाएगा.
पाकिस्तान की संसद में बैठकर सांसद ही बता रहे हैं कि पाकिस्तान के कई इलाके अब एक स्वतंत्र देश जैसा काम शुरू कर चुके हैं. जहां से पाकिस्तान की पुलिस और सेना को मार मार कर भगा दिया है. मौलाना फज़लुररहमान ने कहा, 'जनाब ए स्पीकर, मेरे इलाके में ऐसे ऐसे एरिया हैं जिसको फौज ने भी खाली कर दिया है, पुलिस तो खाली कर ही चुकी थी.'
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम क्या कर रहे?
सवाल उठ रहा है जिस वक्त पाकिस्तान की संसद में मुल्क में टूट की खबर बताई जा रही है उस वक्त शहबाज शरीफ और उनकी सरकार क्या कर रही है. असल में शहबाज सरकार में उप प्रधानमंत्री इशाक डार जिस वक्त मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की फिलीस्तीन पर बुलाई गई बैठक में जबरदस्ती कश्मीर राग छेड़ रहे थे.
ज्यादातर मुस्लिम मुल्क कश्मीर आ चुके हैं. कतर के अमीर तो दिल्ली के दौरे पर हैं. यहां खुशहाली देख चुके हैं, इसलिए किसी ने भी पाकिस्तान की बात पर तवज्जो नहीं दी. लेकिन जिस वक्त शहबाज़ सरकार कश्मीर पर झूठ बोल रही थी उस वक्त पूरे पाकिस्तान को ये सच मालूम चल चुका था कि 5 महीने पहले ही पाकिस्तान का एक हिस्सा टूट चुका है. जिसे पाकिस्तान के हुक्मरान छिपा रहे हैं.
नक्शा पाकिस्तान का, कब्जा तालिबान का
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक बड़े इलाके कुर्रम में पिछले 6 महीनों से किसी पाकिस्तानी ने एंट्री नहीं ली है. यहां पर पाकिस्तान के तालिबान ने कई महीनों पहले कब्जा कर लिया था. मौलान ने कहा कि पिछले छह महीनों से लोग अपने घरों को नहीं जा रहे हैं. वो अपनी माओं..बहनों..बेटियों से मिलने नहीं जा रहे क्योंकि रोड पर दहशतगर्द मौजूद हैं. तो आप इस रोड को क्लियर क्यों नहीं करते.
इस इलाके से पाकिस्तान की फौज और पुलिस भाग चुकी है. यहां पेट्रोल 1200 रुपये लीटर है. खाने पीने का सामान और दवाइयां मौजूद नहीं और पाकिस्तान की तरफ से जो रास्ता यहां आता है. उस पर टीटीपी के लड़ाके मौजूद हैं, जिनसे टकराने की हिम्मत पाकिस्तान की सेना भी नहीं जुटा पा रही. इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के संसद में दी जा चुकी है.
सामान से भरे ट्रकों पर अंधाधुंध गोलीबारी
जाहिर सी बात है पाकिस्तान का राज नहीं है और पाकिस्तान की जनता को जब से ये बात मालूम चली है वो कह रही है ये तो होना ही था. अपनी सरकार को कोसते हुए लोग कह रहे हैं, 'हां हम लोगों ने गलती की. उन लोगों को हमने ट्रेनिंग दी और उन लोगों को हमने एक फोर्स की तरह इस्तेमाल किया. जो हमको नहीं करना चाहिए था. जब हमें पता चल गया कि पानी सर से ऊपर जा रहा है तो हमने उस चीज़ को कंट्रोल नहीं किया. इस गलती की वजह से अब इस इलाके में पाकिस्तान का झंडा नहीं फहरा रहा.
कई महीनों बाद पाकिस्तान ने कुर्रम इलाके में रिश्वत के तौर पर 45 ट्रकों में भरकर राशन, दवाइयां और जरूरत की चीजें भिजवाने की कोशिश की थी..ताकि पाकिस्तान को यहां पर एंट्री मिल सके. पाकिस्तान को लगा इसी बहाने हो सकता है उसे कट चुके इलाके में एंट्री मिल जाए..लेकिन जैसे ही ये ट्रक कुर्रम एजेंसी में दाखिल हुए, इन पर हमला कर दिया गया. ट्रकों की एंट्री के साथ ही हर तरफ से गोलियां बरसनी शुरू हो गईं और उन पाकिस्तानी ट्रकों को लूट लिया गया.
पुलिस-फौजी जान बचाकर भाग निकले
बाद में उन ट्रकों को लूट कर उनमें आग लगा दी गई. पाकिस्तान ने इन लोगों के पास जो दवाई भेजी थी वो भी पैरों तले कुचल दी गई. 45 ट्रक में से 20 से 25 ट्रक को आग लग चुकी है. उनका सारा सामान लूट लिया गया. दवाओं को पांव तले रौंद दिया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने काफिले के साथ दस बारह गाड़ियों में भरकर अपने फौजी और पुलिस भी भेजी थी. लेकिन वे उन ट्रक ड्राइवरों को हमलावरों के सामने छोड़कर मौके से भाग निकले.
अब पाकिस्तान को डर है कहीं तालिबान पूरे पाकिस्तान पर कब्जा ना कर दे. पाकिस्तान दुनिया को डरा कर मदद मांग रहे हैं. इधर पाकिस्तान के जा हुक्मरान कश्मीर पर जाकर दुनिया में झूठ फैला रहे थे...उन्हें भी पाकिस्तान के लोग सच्चाई बता रहे हैं. भारत के कश्मीर को छोड़िए जिस कश्मीर पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है वो भी लाहौर वालों को आइना दिखा चुका है.
इस्लामी आतंकियों से खार खाए हुए हैं लोग
खास बात ये पाकिस्तान के सियासतदां भी शहबाज शरीफ को कोस रहे हैं वो भारत के खिलाफ कश्मीर कश्मीर कर रहे हैं...लेकिन उनके मुल्क का जो हिस्सा कट गया उसके बारे में शहबाज़ ने किसी ने बताया ही नहीं. वहीं पाकिस्तानी अपने मुल्क में हो रहे धमाकों और हमलों का ठीकरा भी इस्लामी आतंकवादियों पर फोड़ रहे हैं. पाकिस्तानी तालिबानी सोच वाले मदरसे और मौलवियों को पानी पीकर कोस रहे हैं.
पाकिस्तानियों को अब इन इस्लामी आतंकवादियों से इतनी नफरत हो गई है कि वो अपने बच्चों पर मौलवियों और मदरसों का साया भी नहीं पड़ने देना चाहते. पाकिस्तान की आवाम तो सबक सीख चुकी है..लेकिन हुक्मरानों की आंखें जब तक खुलेंगी. तब तक पाकिस्तान के ना जाने कितने टुकड़े हो जाएंगे.