सोशल मीडिया पर फोटो डालती थीं... उसने अपनी मां, बहन, भतीजी और भाभी का गला रेत दिया
Advertisement
trendingNow12482693

सोशल मीडिया पर फोटो डालती थीं... उसने अपनी मां, बहन, भतीजी और भाभी का गला रेत दिया

Crime News Pakistan: पाकिस्तान के कराची में एक शख्स ने अपनी मां और बहन के अलावा भतीजी और भाभी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वो सभी सोशल मीडिया चलाती थीं और  लिबरल लाइफस्टाइल अपनाती थीं.

Trending Photos

सोशल मीडिया पर फोटो डालती थीं... उसने अपनी मां, बहन, भतीजी और भाभी का गला रेत दिया

Man Killed Mother, Sister, Niece: पाकिस्तान के कराची में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स द्वारा अपनी मां, बहन, भाभी और भतीजी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. इन चारों का दोष सिर्फ इतना था कि वो उदार जीवनशैली जीने यानी लिबरल लाइफस्टाइल अपनाती थीं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं. पुलिस ने बताया कि बिलाल अहमद नाम के शख्स को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

वे हमेशा ताने भी मारती थीं: आरोपी

सुनवाई के दौरान बिलाल अहमद ने कोर्ट को बताया कि उसने अपनी मां, बहन, भतीजी और भाभी का गला रेत दिया, क्योंकि उनकी उदार जीवनशैली ने उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर दी थी. उसने बताया कि वे हमेशा उसे ताने भी मारती थीं. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी शौकत अवान ने कहा, 'यह बिलाल अहमद के मानसिक रूप से अस्थिर और अति-रूढ़िवादी होने का एक स्पष्ट मामला है.'

आरोपी को छोड़कर चली गई थी उसकी पत्नी

चारों महिलाओं के शव शनिवार को कराची के पुराने सोल्जर बाजार इलाके में उनके अपार्टमेंट में मिले थे. पुलिस अधिकारी शौकत अवान ने बताया, 'जांच के दौरान पता चला कि बिलाल अहमद का इन महिलाओं के साथ रोजाना झगड़ा होता था और वह अपनी पत्नी के उसे छोड़कर चले जाने के लिए उन्हें और उनकी उदार जीवनशैली को दोषी मानता था, क्योंकि वह एक धार्मिक महिला थी.'

सोशल मीडिया पर फोटो डालती थीं, इसलिए मारा?

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बिलाल को चारों महिलाओं के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति थी. वह अपनी बहन और भतीजी से इस बात को लेकर नाराज था कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती थीं.' बिलाल ने पुलिस को बताया कि वह शुरू में 'केवल अपनी बहन को सबक सिखाना' चाहता था, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह किसी भी चश्मदीद को जिंदा नहीं छोड़ सकता, इसलिए उसने चारों महिलाओं की हत्या कर दी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news