Ukraine War: यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने कहा कि रात के समय किए गए ड्रोन और रॉकेट हमले ‘यूक्रेनी ऊर्जा क्षेत्र पर हाल में किए गए सबसे बड़े हमले’ हैं
Trending Photos
Russia-Ukraine War News: रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को टारेगट किया गया जिसक बाद पूरे यूक्रेन में लाखों लोग बिजली से वंचित हैं. कम से कम पांच लोगों के मारे जाने और 14 के घायल होने की खबर है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने इस अटैक को आतंकवादी हमला बताया है जिसका लक्ष्य सैन्य नहीं बल्कि समाज को नुकसान पहुंचना था.
जेलेंस्की ने ट्वीट किया, 'आज सुबह के रूसी हवाई हमले जघन्य थे, जिसका लक्ष्य सैन्य क्षति पहुंचाने के बजाय समाज के जीवन को नुकसान पहुंचाना था. यह आतंक है. फिलहाल पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. उनके करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.' हमारी ऊर्जा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.'
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक बार फिर पश्चिम के अपने मित्रों से मदद का गुहार लगाते हुए कहा, 'वायु रक्षा इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता है. यूक्रेन में हमारे लोग सुरक्षा और हमलों के बाद उसकी बहाली के लिए जिम्मेदार हैं. रूसी मिसाइलों और 'शहीद' ड्रोनों से सच्ची और व्यापक सुरक्षा केवल हमारे भागीदारों की ओर से पर्याप्त राजनीतिक इच्छाशक्ति से ही संभव है.'
जेलेंस्की ने कहा, 'हम हर दिन इस पर काम करते हैं. हर दिन, हम साझेदारों को यूक्रेनी आसमान की पूर्ण सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हैं. रूसी आतंक केवल इसलिए संभव है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम नहीं हैं. सच कहूं तो, हमारे साझेदारों में उन्हें प्रदान करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव है. वे सभी ठीक-ठीक जानते हैं कि क्या जरूरी है और कौन जिंदगी बचाने का फैसला ले सकता है.'
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने कहा कि रात के समय किए गए ड्रोन और रॉकेट हमले ‘यूक्रेनी ऊर्जा क्षेत्र पर हाल में किए गए सबसे बड़े हमले’ हैं जिनका लक्ष्य सिर्फ नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि पिछले साल की तरह देश की ऊर्जा प्रणाली में बड़े पैमाने पर फिर से रुकावट पैदा करने की कोशिश करना है.’
हमलों के कारण ‘निप्रो पनबिजली संयंत्र’ में आग लग गई जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान जोपोरिजिया परमाणु एनर्जी प्लांट को बिजली की आपूर्ति करता है.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को बनाया गया निशाना
हमलों के कारण ‘निप्रो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट’ में आग लग गई जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान जोपोरिजिया परमाणु एनर्जी प्लांट को बिजली की सप्लाई करता है.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार तड़के बताया कि संयंत्र की मुख्य 750 किलोवॉट बिजली लाइन कट गई और कम-पावर की एक बैकअप लाइन काम कर रही है.