Zebra Fish: फ्रंटियर्स इन न्यूरोएनाटॉमी जर्नल में प्रकाशित रिसर्च स्टडी में बताया गया है कि मछलियों में गिनती करने की समझ होती है. करीब 200 केस की समीक्षा करके तैयार की गई इस स्टडी में बताया गया है कि मछलियां किसी चीज की मात्रा या फिर संख्या को ठीक तरीके से समझने में सक्षम हैं.
Trending Photos
Amazing Research on Fish: मछलियों से आप अच्छे से रूबरू होंगे. अधिकतर लोग मछलियों के बारे में जानते हैं, लेकिन यह जानकारी इतने तक ही सीमित है कि मछली में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड और विटामिन डी और विटामिन बी 2 (राइबोफ़्लिविन) होता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन डिश से अलग मछली की एक और खासियत हाल ही में एक रिसर्च में सामने आई है. इस खासियत को जानकर आप भी काफी हैरान होंगे, लेकिन रिसर्चर्स इसकी सत्यता की पुष्टि करते हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर इस रिसर्च में ऐसा क्या निकलकर सामने आया है.
200 केस की समीक्षा कर बनी स्टडी रिपोर्ट
फ्रंटियर्स इन न्यूरोएनाटॉमी जर्नल (Frontiers in Neuroanatomy) में प्रकाशित रिसर्च स्टडी में बताया गया है कि मछलियों में गिनती करने की समझ विकसित है. यानी मछलियां गिनती कर सकती हैं. करीब 200 केस की समीक्षा करके तैयार की गई इस स्टडी में बताया गया है कि मछलियां किसी चीज की मात्रा या फिर संख्या को ठीक तरीके से समझने में सक्षम हैं.
मछलियों में बेसिक गणित की समझ!
रिसर्चर्स ने बताया कि हमने रिसर्च में पाया कि सामान्य तौर पर मछलियों में बेसिक गणित की समझ होती है. हालांकि उन्हें इंसानों की तरह महारथ नहीं है, लेकिन उन्हें बेसिक जानकारी है. वह इसके पीछे उदाहरण भी बताते हैं. वह कहते हैं मछलियां दो चट्टानों को देखती हैं और यह तय करती हैं कि छिपने के लिए कहां सबसे ज्यादा जगह है. वह यह पता करती हैं कि उनके कितने साथी आसपास आने वाली शार्क के पास तैर रहे हैं.
गिनती में जेब्राफिश सबसे बेहतर
इस रिसर्च के को-ऑथर प्रोफेसर जियॉर्जियो वेलोर्टिगारा ने बताया कि इस मामले में जेब्राफिश की कई प्रजातियां बहुत बेहतर हैं. इस प्रजाति की मछली ये तक जानती है कि जल में तैरने के दौरान उनके ग्रुप में उनके साथियों की संख्या कम है या अधिक. वह कहते हैं कि ये शोध इंसानों में गणित कौशल को कम करने वाले न्यूरोडेवलपमेंटल रोगों के बारे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.
ये जीव भी कर सकते हैं गिनती!
इस शोध में ये भी बताया गया है कि मछली के अलावा मधुमक्खियां भी गणित की समझ रखती हैं. इनका आईक्यू लेवल भी तेज होता है. इन दोनों के अलावा भालू, मुर्गियां और चिंपांजी भी गिनती कर सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर