Russia Ukraine War: ‘आसानी से कर गए एंट्री’- यूक्रेन के कब्जे में 28 रूसी बस्तियां, 2 लाख लोगों ने छोड़ा घर
Advertisement
trendingNow12383365

Russia Ukraine War: ‘आसानी से कर गए एंट्री’- यूक्रेन के कब्जे में 28 रूसी बस्तियां, 2 लाख लोगों ने छोड़ा घर

Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने रूसी सीमा में घुसपैठ की और रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कुछ पश्चिमी हिस्सों में घुस गई.  इस हमले ने रूस की सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कमजोरी भी उजागर की है.

Russia Ukraine War: ‘आसानी से कर गए एंट्री’- यूक्रेन के कब्जे में 28 रूसी बस्तियां, 2 लाख लोगों ने छोड़ा घर

Russia Ukraine War News:  यूक्रेनी सेना ने रूसी इलाके में घुस कर जो हमला किया है उसने न सिर्फ मॉस्को बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस हमले ने रूस की सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कमजोरी भी उजागर की है. गौरतलब है कि यूक्रेनी सेना ने पिछले मंगलवार को रूसी सीमा में घुसपैठ की और रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कुछ पश्चिमी हिस्सों में घुस गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुर्स्क के सीमा क्षेत्र के प्रभारी रूसी अधिकारी ने यूक्रेनी नियंत्रण में 28 बस्तियों की बात कही है और लगभग 200,000 रूसी अपने घरों से भाग गए हैं।

यूक्रेन ने रूस के कितने क्षेत्र पर कब्ज़ा किया गया है, यह अनिश्चित है, हालांकि यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ ओलेक्सांद्र सिर्स्की के इस दावे पर संदेह है कि 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र यूक्रेनी नियंत्रण में है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि यूक्रेन के और आगे बढ़ने के कोशिशों को विफल कर दिया गया है, लेकिन वे पहले भी गलत साबित हुए हैं.

वास्तविकता जो भी हो, ऐसा लगता है कि कीव अपने इस सैन्य दाव के लिए प्रतिबद्ध है।

रूसी क्षेत्र में घुसने का मकसद
यूक्रेनी सेना रूसी क्षेत्र में क्यों घुसी है. यह अभी साफ नहीं है. हालांकि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने उन साइटों को टारगेट करने की बात कही है, जहां से रूस यूक्रेन पर हमले कर सकता है और ‘न्यायपूर्ण शांति’ को करीब ला सकता है. हालांकि यह स्पष्ट है कि कीव अपने कुछ बेहतरीन सैनिकों को तैनात कर रहा है. ऐसा लगता है कि यूक्रेन को आखिरकार पश्चिमी हरी झंडी मिल गई है, जिसकी उसे सीमा पार हमला करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा थी.

हम आसानी से एंट्री कर गए
बीबीसी की रिपोर्ट में रूस में मौजूद एक यूक्रेनी सैनिक के हवाले से कहा गया कि यूक्रेन में फ्रंट लाइन के दूसरे हिस्सों से सैनिकों को हटाने के लिए मॉस्को को मजबूर करने के लिए महीनों योजना बनाई गई थी.

यूक्रेनी सैनिक ने कहा, 'सरप्राइज एलिमेंट काम कर गया, हम बिना किसी प्रतिरोध के आसानी से एंटी कर गए. 6 अगस्त को, शुरुआती ग्रुप्स रात में कई दिशाओं में पार हो गए. लगभग तुरंत वे सुदजा शहर के पश्चिमी बाहरी इलाके में पहुंच गए.'

आम लोगों का क्या हाल है?
सीमा के दोनों ओर, हवाई हमलों और लड़ाई में वृद्धि के बाद हजारों लोगों को निकाला जा रहा है। यूक्रेनी सैनिक बताते हैं, 'जिन रूसी नागरिकों से हम मुठभेड़ करते हैं, वे प्रतिरोध नहीं करते हैं. हम उन्हें छूते नहीं हैं, लेकिन वे या तो हमारे साथ तीखा व्यवहार करते हैं, नकारात्मक व्यवहार करते हैं या बिल्कुल भी नहीं करते हैं. वे रूसी सैनिकों की स्थिति के बारे में भी हमें धोखा देते हैं.'

पुतिन की प्रतिक्रिया
रॉयटर्स के मुताबिक युद्ध में कीव की सबसे बड़ी सीमा पार घुसपैठ पर अपनी पहली विस्तृत टिप्पणी में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन 'अपने पश्चिमी आकाओं की मदद से' संभावित वार्ता से पहले अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश कर रहा है.

पुतिन ने सवाल उठाया कि ऐसे दुश्मन के साथ क्या बातचीत हो सकती है, जिस पर उन्होंने रूसी नागरिकों और परमाणु प्रतिष्ठानों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का आरोप लगाया है.

Photo courtesy- Reuters

Trending news