Israel Hamas War: WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने शनिवार तड़के एक बयान में कहा, 'गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास इजरायली हमलों की रिपोर्ट से विश्व स्वास्थ्य संगठन 'बेहद परेशान' है.
Trending Photos
World News in Hindi: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायली मिलिट्री ऑपरेशन की वजह से गाजा में आम नागरिकों की मौत होने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में बहुत से फिलिस्तीनी मारे गए हैं और बहुत से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायली मिलिट्री एक्शन की वजह से गाजा में हुई तबाही के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है.
भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के अंत में एक मीडिया ब्रीफिंग में ब्लिंकन ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में बहुत से फिलिस्तीनी मारे गए हैं, बहुत से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. हम उन्हें नुकसान से बचाने और उन्हें मिलने वाली मदद को अधिकतम करने के लिए हर तरह की कोशिश करना चाहते हैं.'
‘इजरायल के साथ चर्चा जारी रखेंगे’
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘इसके लिए, हम इजरायल के साथ उन ठोस कदमों पर चर्चा करना जारी रखेंगे जो इन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जा सकते हैं. हम (हमास द्वारा) बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के प्रयास पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे.’
शिफा अस्पताल से भागने को मजबूर हुए लोग
बता दें गाजा में इजरायल के मिलिट्री एक्शन की उग्रता कम होने का नाम नहीं ले रही है.
इस बीच गाजा के उत्तरी युद्ध क्षेत्र से जान बचाकर भाग रहे फिलिस्तीनी नागरिकों ने कहा कि शहर के बीच में स्थित शिफा अस्पताल में शरण लिए हुए हजारों लोग रात भर हुए धमाकों के बाद वहां से भाग गए.
बता दें अस्पताल में 80,000 लोग शरण लिये हुए थे. अस्पताल से शुक्रवार को भागे लोगों में से कुछ ने कहा कि इमारत में बुरी तरह से घायल सैकड़ों मरीज और डॉक्टर ही रह गए हैं.
WHO ने कि अस्पताल के पास हमले की निंदा
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने शनिवार तड़के एक बयान में कहा, 'गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास इजरायली हमलों की रिपोर्ट से विश्व स्वास्थ्य संगठन 'बेहद परेशान' है. घेब्रेयेसस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'कई हेल्थ वर्कर को सुरक्षा की तलाश में अस्पताल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.' उन्होंने लिखा कि अस्पताल में शरण लिए हुए हजारों लोगों में से कई भाग गए, जबकि वहां अभी भी कई बाकी हैं.'
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के वाद से गाजा में 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
(Photo courtesy: @SecBlinken)