World Beneath Ice: बर्फ के नीचे खोजी दूसरी दुनिया, रिसर्चर्स ने इस वर्ल्ड को लेकर किए बड़े दावे
Advertisement
trendingNow11214148

World Beneath Ice: बर्फ के नीचे खोजी दूसरी दुनिया, रिसर्चर्स ने इस वर्ल्ड को लेकर किए बड़े दावे

Researchers Discovered: रिसर्चर्स की नई-नई खोज हमें अक्सर हैरान कर देती हैं. ऐसे में रिसर्चर्स (Researchers) ने फिर से एक नामुमकिन सी खोज की है. रिसर्चर्स ने बर्फ में खुदाई कर एक दूसरी दुनिया की खोज की है. शायद आपके लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा. जानें इस दुनिया के लिए किए गए कुछ दावों (Claims) के बारे में... 

World Beneath Ice: बर्फ के नीचे खोजी दूसरी दुनिया, रिसर्चर्स ने इस वर्ल्ड को लेकर किए बड़े दावे

Claims About New World Beneath Ice: वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में बर्फ की सतह से 500 मीटर तक खुदाई कर एक बड़ी खोज की है. ये रिसर्चर्स क्लाइमेट चेंज (Climate Change) को लेकर रिसर्च कर रहे थे लेकिन इन्हें तो यहां पूरा का पूरा नया इकोसिस्टम (Ecosystem) ही मिल गया. 

बड़ी गुफा की खोज

क्लाइमेट चेंज पर काम करते-करते इन्होंने एक बड़ी गुफा (Cave) की खोज कर डाली. न्यूजीलैंड (New Zealand) के इन वैज्ञानिकों ने यहां एक ऐसी गुफा को ढूंढा है जहां केवल एक्वेटिक जीवन का अस्तित्व है. वहां पर मौजूद संगठनों में राष्ट्रीय जल और वायुमंडलीय संस्थान (NIWA) और भूवैज्ञानिक और परमाणु विज्ञान, साथ ही वेलिंगटन, ऑकलैंड और ओटागो के विश्वविद्यालय शामिल हैं. 

ये भी पढें: दुल्हन को देख इस कदर इमोशनल हुआ दूल्हा, मुस्कुराने लगे सभी मेहमान

बर्फ के नीचे मिली दूसरी दुनिया

इस दुनया में कई तरह के जीव (Organism) देखने को मिले जिसमें लॉब्सटर्स और क्रैब्स भी शामिल हैं. बर्फीली सतह से नीचे जाते-जाते कुछ एम्फीपोड्स (Amphipods) भी रिसर्चर्स को देखने को मिले. 'द टाइम्स नाओ' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर्स बताते हैं कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका कैमरा खराब हो गया है. लेकिन कैमरे को फोकस करने पर उन्हें कुछ आर्थ्रोपोड्स (Arthropods) भी दिखाई दिए. रिसर्चर्स इतना सब कुछ देखकर काफी सरप्राइज और खुश थे. इस तरह की खोज वाकई में हैरान कर देने वाली है. 

ये भी पढें: अपनी ही मांग में भरा सिंदूर, ऐसे निभाईं रस्में, लड़की ने इस तरह की खुद से शादी

एक रहस्यमयी दुनिया 

इससे पहले भी रहस्यमयी दुनिया (Mystical World) की खोज को लेकर बातें होती रही हैं लेकिन कभी कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. जब बर्फीली सतह के सैटेलाइट इमेज (Satellite Image) की स्टडी की गई थी तब भी बर्फ के नीचे छुपी नदी के बारे में पता लगाया गया था.

LIVE TV

Trending news