Social Media: करीब 52 सेकेंड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो देखने वाले इंटरनेट यूजर्स ने कार मालिक अपमानजनक व्यवहार की तीखी आलोचना की है.
Trending Photos
Social Media News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख जहां यूजर्स को बहुत दुख हो रहा है बल्कि गुस्सा भी आ रहा है. करीब 52 सेंकेड का यह वीडियो किस देश का है यह तो दावे से नहीं बताया जा सकता है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोट्स में इस चीन का बताया जा रहा है. यह वीडियो एक पेट्रोल पंप का है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मचारी एक मर्सिडीज में तेल भर रही होती है. तेल भरने के बाद जब वह कार की विंडो की तरफ पैसे लेने के लिए जाती है लेकिन गाड़ी में बैठा शख्स पैसे जमीन पर फेंक कर वहां से चला जाता है.
Mercedes Owner Throws Cash On The Ground At Petrol Station, Female Attendant Breaks Down pic.twitter.com/Ge9ZyERhNF
— NeuzBoy (@neuzboy) February 6, 2023
गाड़ी में बैठे शख्स की इस हरकत से हैरान कर्मचारी जमीन पर गिरे पैसों को उठाने लगती है और आखिर में रो पड़ती है. वीडियो के अंत में वह अपने आंसू पोंछते हुए देखी जा सकती हैं.
सोशल मीडिया पर लोग जाहिर कर रहे गुस्सा
क्लिप देखने वाले इंटरनेट यूजर्स ने कार मालिक अपमानजनक व्यवहार की तीखी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह स्पष्ट रूप से मेहनत का पैसा नहीं है.. जो पैसे का सम्मान करता है वह लोगों का भी सम्मान करता है. किसी का सम्मान करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए अच्छी परवरिश की आवश्यकता होती है.’
It is clearly not hard earned money.. One who respects money respect people also. To respect someone doesn’t require money, it requires good upbringing culture..
— Prithish Chakraborty (@cprithish) February 6, 2023
एक यूजर ने सवाल किया कि भगवान ऐसे लोगों को इतना धन और वैभव क्यों क्यों देता है.
Why would the great God give such riches and luxury to such people...
— Proud Indian (@iambhakt) February 6, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा ईश्वर सब कुछ देख रहा है. आखिर मानवों की मानवीयता कहां खोती जा रही है.
ईश्वर सब कुछ देख रहा है. आखिर मानवों की मानवीयता कहां खोती जा रही है.
— Choudhary (@C_Chaudhar9) February 6, 2023
एनडीवी ने अनुसार स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मोटर ड्राइवर का कहना है कि उसका इरादा नोटों को जमीन पर फेंकने का नहीं था, लेकिन घटना के समय वह जल्दी में था. हालांकि, लोग इस सफाई से सहमत नहीं दिखे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं