UNSC: भारत, जापान और ब्राजील क्यों नहीं हैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य? जेलेंस्की ने उठाया सवाल
Advertisement
trendingNow11363478

UNSC: भारत, जापान और ब्राजील क्यों नहीं हैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य? जेलेंस्की ने उठाया सवाल

Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता को लेकर सवाल उठाया है और पूछा है कि आखिर क्या वजह है कि भारत, जापान, ब्राजील और यूक्रेन यूएनएससी के स्थायी सदस्य नहीं हैं.

UNSC: भारत, जापान और ब्राजील क्यों नहीं हैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य? जेलेंस्की ने उठाया सवाल

UNSC Permanent Member: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि भारत, जापान, ब्राजील और यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य नहीं हैं. इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि वह दिन जरूर आएगा जब इसका हल निकलेगा.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में जेलेंस्की का रिकॉर्डेड संदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक नेताओं की आम बहस के दौरान अपने पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश में कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में सुधार के लिहाज से बहुत सारी बातें की गईं. यह सब कैसे निपटेगा? कोई परिणाम नहीं निकला.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे शांति सूत्र को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसका कार्यान्वयन पहले से ही संयुक्त राष्ट्र के वास्तविक सुधार के तहत है. हमारा सूत्र सार्वभौमिक है और दुनिया को उत्तर से लेकर दक्षिणी छोर तक जोड़ता है. यह दुनिया के उन लोगों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने को प्रोत्साहित करता है जिन्हें कभी सुना नहीं गया.'

केवल यूक्रेन कह रहा ये बात: वोलोदिमीर जेलेंस्की

वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा, 'यह बात केवल यूक्रेन कह रहा है. क्या आपने कभी रूस से ऐसे शब्द सुने हैं? जबकि वह सुरक्षा परिषद (UNSC) का स्थायी सदस्य है. किस वजह से? आखिर क्या कारण है कि जापान, ब्राजील, तुर्किये, भारत, जर्मनी या यूक्रेन इसके सदस्य नहीं हैं. वह दिन जरूर आएगा जब यह मसला हल होगा.'

सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य का हकदार है भारत

भारत संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद में तत्काल लंबित सुधारों पर जोर देने के प्रयासों में सबसे आगे रहा है. भारत ने खुद भी इस बात पर बल दिया है कि वह सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में स्थान हासिल करने का हकदार है.

वर्तमान में UNSC में हैं 5 स्थायी सदस्य

वर्तमान में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पांच स्थायी सदस्य और 10 गैर-स्थायी सदस्य देश शामिल हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है. पांच स्थायी सदस्य रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं. इन देशों के पास किसी भी मूल प्रस्ताव को वीटो (रोक लगाने) करने की शक्ति है. हाल ही में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग तेज हो रही है.

(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news