Mangalore Resort Death Case: मैसूरु की रहने वाली तीन युवतियां मंगलुरु के एक रिजार्ट में छुट्टियां बिताने आई थीं. तीनों को तैरना नहीं आता था. रविवार को उनकी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई.
Trending Photos
Mangalore Resort Swimming Pool Death: कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन युवतियां कथित तौर पर डूब गईं. पुलिस ने बताया कि युवतियां 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट ‘वाजको’ में ठहरने आई थीं. उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था. रविवार को एक युवती पूल में उतरी और कुछ देर बाद डूबने लगी. उसे बचाने दूसरी लड़की गई तो वह भी पानी में फंस गई. तीसरी युवती ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जल्द ही तीनों डूब गईं. वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं.
वो तड़पती रहीं, मदद को चिल्लाती रहीं...
पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी. पुलिस ने बताया कि बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई. उस समय ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था. उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mangaluru, Karnataka: Three women from Mysuru, Nishitha M.D. (21), Parvathi S. (20), and Keerthana N. (21), tragically drowned in a swimming pool at a resort in Ullal. The resort staff discovered their bodies and immediately notified the police. CCTV footage of the incident has… pic.twitter.com/lcFKoPsjNB
— IANS (@ians_india) November 17, 2024
घटना से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में डूबने से पहले युवतियां खुद को बचाने की कोशिश और मदद मांगती हुई दिखाई दे रही हैं. फुटेज में पूल के आसपास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और पत्रकारों से कहा कि तीनों मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं, जिनकी मौत डूबने से हुई. उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल वाले रिसॉर्ट्स में सुरक्षा के कुछ नियमों का पालन किया जाना चाहिए, जैसे जीवन रक्षक उपकरण, लाइफगार्ड, गहराई का उल्लेख आदि.
यह भी पढ़ें: सास बन गई राक्षसी.. प्रेग्नेंट बहू को टुकड़ों में काटा, बोरी में भरकर नाले में फेंका
कोई बचाने क्यों नहीं आया?
अधिकारी ने बताया, 'घटनास्थल की जांच के बाद प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ खामियां पाई गयीं. पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि रिसॉर्ट में सात कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन उस समय इनमें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था.' आयुक्त ने बताया कि कुछ खामियां पाई गयीं, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं मदद के लिए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन कोई भी पूल के पास नहीं आया. उन्होंने बताया कि युवतियों की मदद करने वाला वहां कोई नहीं था या फिर स्टाफ की कमी थी, जिसकी जांच की जानी चाहिए. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने रिसॉर्ट को सील कर दिया. (भाषा)