Gaza War: आखिर चाहता क्या है इजरायल? जाहिर किए खतरनाक इरादे, गाजा में जल्द नहीं रुकने वाली जंग
Advertisement
trendingNow12269607

Gaza War: आखिर चाहता क्या है इजरायल? जाहिर किए खतरनाक इरादे, गाजा में जल्द नहीं रुकने वाली जंग

Israel-Hamas War: इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार के बयान के बाद गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह बयान इजरायली सरकार के अब तक के रुख से अलग है जो यह संकेत देती रही है कि राफा में एंट्री हमास के खिलाफ उसके युद्ध का अंतिम चरण होगा.

Gaza War: आखिर चाहता क्या है इजरायल? जाहिर किए खतरनाक इरादे, गाजा में जल्द नहीं रुकने वाली जंग

Israel Palestine Conflict:  इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि गाजा में युद्ध कम से कम साल के अंत तक जारी रहेगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब राफा में इजरायली हमलों की दुनियाभर में आलोचना हो रही है हालांकि यहूदी राष्ट्र पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

सीएनएन के मुताबिक इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हनेग्बी ने कहा कि 2024 को देश की युद्ध कैबिनेट ने 'युद्ध के वर्ष' के रूप में परिभाषित किया है.

हनेग्बी ने कहा, 'हम अब 2024 के पांचवें महीने में हैं, जिसका मतलब है कि हम अपनी उपलब्धियों को गहरा करने, हमास और इस्लामिक जिहाद को खत्म करने के अपने टारगेट को हासिल करने के लिए लड़ाई के सात और महीनों की उम्मीद करते हैं.'

इजरायल के अब तक के रुख से अलग बयान
हनेग्बी का यह बयान इजरायली सरकार के अब तक के रुख से अलग है जो यह संकेत देती रही है कि राफा में एंट्री हमास के खिलाफ उसके युद्ध का अंतिम चरण होगा.

इजरायली स्टेशन रेशेत बेट पर एक रेडियो इंटरव्यू में, हनेग्बी ने कहा कि 'कैबिनेट के सामने योजनाओं को पेश करने के शुरुआती दिनों में ही यह ईमानदारी से कहा गया था कि युद्ध लंबा चलेगा.'

युद्ध कैबिनेट पर चरमपंथी विंग का दवाब
इस महीने की शुरुआत में हमास के साथ बंधकों की रिहाई को लेकर एक युद्ध विराम समझौते की संभावना बन रही थी. लेकिन इजरायल की युद्ध कैबिनेट के अधिक चरमपंथी विंग का कहना था कि राफा हमलों को आगे बढ़ाया जाए. उनकी दलील थी हमास का खात्मा गाजा में अभी भी जीवित माने जा रहे बंधकों की वापसी से अधिक अहमियत रखता है.

अब हनेग्बी के बयान से यह संकेत मिलता है कि राफा अभियान टकराव का अंत नहीं होगा. ऐसे में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की इजरायल के अभियान को समाप्त करने और गाजा में युद्ध के बाद के शासन की योजनाओं पर सवाल उठते हैं.

राफा में इजरायल का मिलिट्री एक्शन जारी
इस बीच राफा में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है. इजरायील सेना ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा की मिस्र से लगती सीमा पर स्थित सामरिक रूप से अहम गलियारे फिलाडेल्फी पर कब्जा कर लिया है.

इससे पहले रविवार को राफा में विस्थापित लोगों के एक शिविर पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हो गए थे. इस शिविर को इजरायल ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था.

Trending news