Dhanteras Totke: धनतेरस के दिन करें ये 4 टोटके, कुबेर खुद चलकर आएंगे आपके घर

Dhanteras Totke: धनतेरस के दिन धन प्राप्ति और समस्याओं से मुक्ति पाने के कुछ विशेष टोटके हैं. धनतेरस से लेकर भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में  बांध दें और श्री सूक्त का पाठ करें. इससे आपको धनलाभ होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2023, 07:46 AM IST
  • टोटकों से खुश होंगे भगवान कुबेर
  • धन में खूब सारी वृद्धि होगी.
Dhanteras Totke: धनतेरस के दिन करें ये 4 टोटके, कुबेर खुद चलकर आएंगे आपके घर

नई दिल्ली: Dhanteras Totke: आज धनतेरस का त्योहार है. लोग मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. कोई बाजार से नया सामान खरीदता है, तो कोई धनवंतरि पूजा करता है. इन सब चीजों को करने वाले लोगों पर सालभर मां लाख्स्मी और भगवान कुबेर की कृपा रहती है. आइए, जानते हैं धन प्राप्ति और समस्याओं से मुक्ति पाने के कुछ विशेष टोटके. 

दीपक और कौड़ियों का टोटका
धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाकर इन्हें घर के अलग-अलग कोनों में रख दें. इसी दिन आधी रात में 13 कौड़ियां भी कोनों में रख दें. ये करने से घर में धन का आगमन होगा. 

11 कौड़ियों से टोटका
हिंदू धर्म में कौड़ी को धन का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस से लेकर भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में  बांध दें और श्री सूक्त का पाठ करें. इससे आपको धनलाभ होगा. 

नमक का टोटका
धनतेरस वाले दिन घर में एक कांच की बरनी में पानी और नमक भर के रख दें, इससे घर में पॉजिटिविटी आएगी. नमक के पानी के साथ ही घर में पोछा भी लगाएं.

चावल के दानों से टोटका
धनतेरस के दिन चावल के 21 दाने लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धन में खूब सारी वृद्धि होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर बस दो घंटे ही है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़