नई दिल्ली: हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. शिवरात्रि के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाया जाता है. इस दिन व्रत रखने से इंसान को मनचाहा फल मिलता है. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शिव सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष महीने में मासिक शिवरात्रि कब है.
मासिक शिवरात्रित कब है
पंचाग के अनुसार मार्कशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 39 मिनट शुरू होगा. इसका समापन 30 नवंबर सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 नवंबर 2024 को रखा जाएगा.
शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक
शादी के लिए उपाय
अगर आप मनचाहा वर चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का गंगाजल और शहद से अभिषेक करें. वहीं भगवान भोलेनाथ से मनचाहा वर पाने की प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से शादी के योग बनने लग जाते हैं.
क्या चढ़ाएं
मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं. बेल पत्र पर चंदन लगाकर बाबा से अपनी मनोकामना बोलें. इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 2 राशियों को आज मिलेगी खुशखबरी, मकर राशि को होगा या नुकसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.