नई दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर हमास ने सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में 'जहन्नुम के दरवाजे' खोल दिए जाएंगे. यह बयान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ एक संयुक्त बयान में दिया.
नेतन्याहू ने हमास को दी सख्त चेतावनी
नेतन्याहू ने कहा, 'हमारी एक संयुक्त रणनीति है जिसे पूरी तरह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. लेकिन अगर हमारे सभी बंधक नहीं छोड़े गए तो हम निश्चित रूप से गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे.' उन्होंने आगे कहा कि इजरायल की सेना हमास की सैन्य शक्ति और राजनीतिक नियंत्रण को पूरी तरह खत्म कर देगी.
अमेरिका के समर्थन को बताया अहम
उन्होंने इस अभियान में अमेरिका के समर्थन को बेहद अहम बताया और कहा कि अमेरिका का स्पष्ट समर्थन इस लक्ष्य को तेजी से हासिल करने में मदद करेगा. नेतन्याहू ने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'गाजा के भविष्य की साहसिक योजना' पर चर्चा की और इसे लागू करने की प्रतिबद्धता जताई.
गाजा के लोगों के लिए ट्रंप ने दिया ये प्रस्ताव
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें गाजा पट्टी को 'मध्य पूर्व का रिवेरा' बनाने की बात कही गई थी. उनके इस प्रस्ताव में गाजा के लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में बसाने की बात कही गई थी. हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर दुनियाभर में कड़ी आलोचना हुई है.
'पुराने तरीके अब नहीं आएंगे काम'
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि ट्रंप की यह योजना बहुतों के लिए 'चौंकाने वाली' हो सकती है, लेकिन यह एक साहसिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण है. उन्होंने कहा, 'पुराने तरीके अब काम नहीं करेंगे. हमें एक नई रणनीति अपनानी होगी, जिससे बार-बार इस संघर्ष को दोहराने की नौबत न आए.'
रूबियो ने आगे कहा कि हमास को अब किसी भी रूप में सरकार या सैन्य शक्ति के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. उन्होंने दोहराया कि सबसे पहली प्राथमिकता बंधकों की सुरक्षित वापसी है, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद से बंदी बना रखा है.
यह भी पढ़िएः नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ खींची तलवार! ट्रंप का समर्थन मांगते हुए बोले- अयातुल्लाओं के पास...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.