World Quiz: किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है. इन परीक्षाओं को पास करने के लिए आपकी GK यानी जनरल नॉलेज मजबूत होनी चाहिए. खासकर वर्ल्ड जीके पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी माना जाता है. करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पढ़कर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं. फिर आप UPSC, SSB और SSC परीक्षाओं को उत्तीर्ण भी कर सकते हैं. हम आपको यहां पर वर्ल्ड जीके से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनके जवाब आपको पता होना चाहिए. चलिए, पढ़ते हैं इंटरनेशनल GK से जुड़े हुए ये 7 सवाल और इनके जवाब.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश कौनसा है?
जवाब 1 - ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक, दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश दक्षिण सूडान है.
सवाल 2 - भ्रष्ट देशों की लिस्ट में भारत का कौनसा नंबर है?
जवाब 2 - भ्रष्ट देशों की सूची में भारत 96वें स्थान पर जगह मिली है.
सवाल 3 - भ्रष्ट देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का कौनसा नंबर है?
जवाब 3 - भ्रष्ट देशों की सूची में पाकिस्तान 135वें स्थान पर जगह मिली है.
सवाल 4 - भ्रष्ट देशों की लिस्ट में चीन का कौनसा नंबर है?
जवाब 4 - भ्रष्ट देशों की सूची में चीन 76वें स्थान पर जगह मिली है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे ईमानदार या सबसे कम भ्रष्ट देश कौनसा है?
जवाब 5 - डेनमार्क दुनिया का सबसे ईमानदार या सबसे कम भ्रष्ट देश है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी पाठकों की ज्ञान वृद्धि के लिए है. खबर का मकसद केवल आपको जागरूक करना है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat यहां दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Quiz: दुनिया में सबसे छोटा देश कौनसा, जहां रहते हैं मात्र 27 लोग?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.