नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने लगभग 1 हजार ऐसे निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो समुद्र तल से 5,500 मीटर की ऊंचाई तक तथा दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने में सक्षम हों. इस संबंध में बुधवार को 'सूचना के लिए अनुरोध' (आरएफआई) जारी किया गया.
'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत खरीदने की योजना
आरएफआई में कहा गया है कि निगरानी हेलीकॉप्टर को सहायक उपकरणों के साथ 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत खरीदे जाने की योजना है. आरएफआई किसी वस्तु या सेवा के संभावित आपूर्तिकर्ताओं से जानकारी एकत्र करने की एक औपचारिक प्रक्रिया है.
पहाड़ी इलाकों में तैनात किए जाएंगे 'निगरानी हेलीकॉप्टर'
आरएफआई दस्तावेज के अनुसार, रक्षा मंत्रालय 'लगभग 1 हजार निगरानी हेलीकॉप्टर (उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए) और उनके सहायक उपकरण' खरीदने का इरादा रखता है. आरएफआई में उन भू-स्थितियों का भी जिक्र किया गया है, जिनमें 'निगरानी हेलीकॉप्टर' को तैनात किया जाएगा. इन्हें मुख्य रूप से भारत में उच्च ऊंचाई (5,500 मीटर तक) वाले पहाड़ी इलाकों में तैनात किया जाएगा.
दिन-रात उड़ान भरने में सक्षम हेलीकॉप्टर की जरूरत
आरएफआई में कहा गया है कि ये निगरानी हेलीकॉप्टर दिन और रात में उड़ान भरने में सक्षम हों. भारतीय सेना भी 50 'हैवी क्रॉलर रॉक ड्रिल' खरीदने की योजना बना रही है, जिसके लिए सरकार ने बुधवार को आरएफआई का मसौदा जारी किया.
भारी क्रॉलर रॉक ड्रिल खरीदने का प्लान
इसके अलावा भारतीय सेना 50 भारी क्रॉलर रॉक ड्रिल खरीदने का प्लान बना रही है. इसके लिए भी सरकार ने बुधवार को ड्राफ्ट आरएफआई जारी किया है. इसके मुताबिक, उत्तरी, पूर्वी और मध्य कमान में भारतीय सेना की तैनाती में सबसे कठिन और खतरनाक इलाकों के साथ दुर्गम क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में कम वक्त में टिकाऊ बुनियादी ढांचे का निर्माण एक अपरिहार्य परिचालन जरूरी है. इस ड्यूटी क्रॉलर आधारित रॉक ड्रिल का इस्तेमाल चट्टानों में ड्रिल करने के लिए किया जाएगा. इससे सड़क के निर्माण में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़िएः भारत की जिस मिसाइल की दुनिया दीवानी, उसका नया वर्जन एयरफोर्स को अगले साल मिलेगा, जानें- खासियत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.