चीन के J-20 में क्या खास, इस फाइटर जेट पर दिन-रात क्यों इतराता है ड्रैगन?

 China Fighter Jet J-20: चीन अपने फाइटर जेट्स की नुमाइश गाहे-बगाहे करता रहता है. भारत के F-35 खरीदने की सूचना पाकर चीन अपने J-35A जेट को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है. इसी बीच चीन के J-20 जेट की भी खूब चर्चा हो रही है. चलिए, इसके बारे में जानते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 19, 2025, 10:10 AM IST
  • J-20 की भी खूब चर्चा हो रही
  • J-20 लंबी दूरी के लिए उपयुक्त
चीन के J-20 में क्या खास, इस फाइटर जेट पर दिन-रात क्यों इतराता है ड्रैगन?

नई दिल्ली: China Fighter Jet J-20: जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 ऑफर किया, तब से ही चीन की सांस फूली हुई है. चीन तो ये भी दावा करता है कि उसका J-35A अमेरिकी फाइटर जेट F-35 को भी टक्कर देता है. हालांकि, इसी बीच चीन फाइटर जेट J-20 की भी खूब चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं कि ये फाइटर जेट कितना प्रभावी और शक्तिशाली है?

पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट
चीन ने फाइटर जेट J-20 को भारत से सटे हुए इलाकों में तैनात कर रखा है. ये चीन द्वारा निर्मित पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत स्‍टील्‍थ फाइटर जेट्स में से एक है. इससे मुकाबला करने के लिए भारत के पास फ्रांस का फाइटर जेट राफेल है. कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि J-20 का डिजाइन अमेरिकी F-22 रैप्टर और F-35 लाइटनिंग II से प्रेरित है.

 J-20 में क्या खास बात?
 J-20 में उन्नत एईएसए (Active Electronically Scanned Array) रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम (EOTS) है. ये इसे लंबी दूरी पर टारगेट का पता लगाने और हमला करने की क्षमता देता है.  J-20 अन्य पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स के मुकाबले बड़ा है. इसकी लंबाई लगभग 20 मीटर है. इसकी रेंज 2,700 से 3,000 किलोमीटर तक मानी जाती है. ये इसे लंबी दूरी के मिशन के लिए उपयुक्त बनाती है.

भारत के पास राफेल, जल्द खरीदा जाएगा 5वीं पीढ़ी का जेट
भारत के पास राफेल है, जो अफगानिस्तान, लीबिया, माली, इराक और सीरिया में तैनात है. जबकि चीन के J-20 ने अभी तक युद्ध नहीं देखा है. राफेल 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. हालांकि, भारत अब जल्द ही 5वीं पीढ़ी का विमान खरीद सकता है. भारत के पास अमेरिका और रूस की ओर से 5th जनरेशन के फाइटर जेट को खरीदने का ऑफर है. अब ये भारत को तय करना है कि किसके पास से उन्हें 5वीं पीढ़ी का विमान खरीदना है. 

ये भी पढ़ें-दुनिया के टॉप 5 खतरनाक फाइटर जेट्स, जानें अमेरिका का F-35 कौनसे नंबर पर?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़