भारत को मिलने वाली है पहली एयर एम्बुलेंस, अब इमरजेंसी होने पर नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जान लें सारी डिटेल

भारत को जल्द ही उसकी पहली एयर एम्बुलेंस मिलने वाली है. इसे लेकर 1 अरब डॉलर का समझौता हो चुका है. इस सेवा को भारत के हर राज्य में पहुंचाया जाएगा, ताकि इमरजेंसी होने पर मरीजों को इंतजार न करना पड़ा.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 18, 2025, 10:00 AM IST
    • इमरजेंसी होने पर आएगी एयर एम्बुलेंस
    • देश के हर जिले को मिलने वाली है सौगात
भारत को मिलने वाली है पहली एयर एम्बुलेंस, अब इमरजेंसी होने पर नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जान लें सारी डिटेल

नई दिल्ली: भारत का नाम जल्द ही उन देशों की लिस्ट में शुमार होने वाला है, जो सड़क पर वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) एयर एम्बुलेंस देते हैं. अब भारत भी ये सेवा शुरू करेगा. इसके लिए करीब 1 अरब डॉलर में समझौता हुआ है. इसके तहत IIT मद्रास आधारित स्टार्टअप ePlane Company 788 एयर एम्बुलेंस की आपूर्ति करेगी. इसे देश के हर जिले में तैनात किया जाएगा.

ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

इस सेवा के शुरू होने से देश के कई राज्यों में लगने वाले बेहिसाब ट्रैफिक को तोड़ निकल पाएगा. हवाई मार्ग से एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होने पर गंभीर मरीजों को समय रहते इलाज मिलना संभव हो जाएगा और कई जान बच पाएंगी.

पर्यावरण पर नहीं होगा नकारात्मक असर

यह गैर-बाध्यकारी समझौता इसलिए खास है क्योंकि भारत के कई शहरों और कस्बों में ट्रैफिक की काफी समस्या है. eVTOL एयर एम्बुलेंस मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में सहायता प्रदान करेंगी. इलेक्ट्रिक वाहन होने की वजह से पर्यावरण पर भी इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

सरकार दे रही है हवाई क्षेत्रों पर ध्यान

गौरतलब है कि भारत का eVTOL बाजार बीते कुछ के वर्षों में तेजी से ध्यान आकर्षित कर रहा है और सरकार भी हवाई क्षेत्र को कुछ हद तक खोलने पर विचार कर रही है, ताकि eVTOLs और ड्रोन के जरिए आसानी से डिलीवरी सेवाएं दी जा सकें.

2026 तक मिल सकती हैं सेवाएं

बता दें कि ePlane Company 2026 के अंत तक एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. ई प्लेन कंपनी के संस्थापक सत्य चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी की उत्पादन क्षमता 100 यूनिट्स प्रति वर्ष तक होगी. इन विमानों की खासियत होगी कि ये 110 किमी से 200 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें- RPF महिला जवान के जज्बे को आप भी करेंगे सलाम, ममता के आगे भी इस तरह निभा रही फर्ज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़