भारत के इन 2 राज्यों में कभी नहीं लगा राष्ट्रपति शासन, क्या आप जानते हैं इनके नाम

पिछले ही दिनों मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है. हालांकि, वहीं आज भी देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कभी राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया गया है, चलिए जानते हैं उनके नाम.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 18, 2025, 11:32 PM IST
    • इन राज्यों में नहीं लगा राष्ट्रपति शासन
    • मणिपुर में लगया है राष्ट्रपति शासन
भारत के इन 2 राज्यों में कभी नहीं लगा राष्ट्रपति शासन, क्या आप जानते हैं इनके नाम

नई दिल्ली: पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी देश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, बल्कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. संविधान के अनुच्छेद 356 का प्रयोग या आसान भाषा में समझा जाए तो राष्ट्रपति शासन देश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक 134 पर लगाया जा चुका है. 

सबसे ज्यादा कहां लगा राष्ट्रपति शासन

भारत में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन मणिपुर और उत्तर प्रदेश में लगाया गया है. बता दें कि जहां एक ओर मणिपुर में 11 बार ऐसा हो चुका है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है. हालांकि, इस बारे में तो ज्यादातर लोगों को जानकारी होगी ही, लेकिन आज हम आपको भारत के उन राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आज तक एक बार भी राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हुआ है. 

इन राज्यों पर कभी नहीं लगा राष्ट्रपति शासन

जहां एक ओर आजादी के बाद से अब तक भारत के ज्यादातर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लग चुका है, वहीं, 2 राज्य ऐसे भी हैं जहां कभी राष्ट्रपति शासन नहीं लगा. दरअसल, यहां हम जिन 2 राज्यों की बात कर रहे हैं वो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना हैं. 

इन राज्यों में लगा चुका है सबसे लंबा राष्ट्रपति शासन

भारत के तीन राज्य ऐसे हैं जहां सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्रपति शासन रहा है, इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पुडुचेरी का नाम है. 1950 के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में 9 बार, पंजाब में 9 बार, उत्तर प्रदेश में 10 और मणिपुर में 11 बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. देश का संविधान लागू होने के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रपति शासन के तहत 12 साल से भी ज्यादा वक्त बिताया. इसके बाद पंजाब ने 10 साल, पुडुचेरी ने 7 साल से अधिक समय राष्ट्रपति शासन के तहत बिताया है.

ये भी पढ़ें- छावा ने पिता शिवाजी से की बगावत, मुगलों से मिला बैठे थे हाथ... इतिहास का ये किस्सा अपने नहीं पढ़ा होगा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़