नई दिल्ली: Top 5 fighter jets in the world: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट ऑफर किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामने ये पेशकश रखी थी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि F-35 भारत के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है. लेकिन F-35 की शक्तियां और क्षमताएं भी किसी से छिपी हुई नहीं हैं. चलिए, जानते हैं कि दुनिया के टॉप 5 खतरनाक फाइटर जेट्स कौनसे हैं?
5. KAI KF-21 बोरामे
दक्षिण कोरिया ने इस फाइटर जेट को इंडोनेशिया के साथ पार्टनरशिप में बनाया था. इस जेट में स्टील्थ सुविधा है. इसके अलावा, आधुनिक AESA रडार सिस्टम और F-35 से मिलती-जुलती कुछ तकनीक शामिल हैं. इसकी यही क्षमताएं इसे 4.5 और 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स के बीच स्थापित करती हैं. साल 2026 में ये जेट सेना को मिलने शुरू हो जाएंगे.
4. J-35A
चीन का फाइटर जेट जे 35ए 5वीं जनरेशन का फाइटर जेट है. चीन ने इसकी जानकारी एयर शो 2024 में दी. इसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हथियार प्रणाली है. यह नए और आधुनिक हथियारों से लड़ने के भी काबिल है. चीन दावा कर रहा है कि ये अमेरिका के F-35 को टक्कर देता है. ये अभी तक चीनी सेना को मिला नहीं है.
3. SU-57
सुखोई एसयू-57 फेलॉन रूस का पहला स्टील्थ फाइटर जेट है. इसका इंजन बेहद ताकतवर है. इस लड़ाकू विमान में उन्नत रडार प्रणाली है. हालांकि, हाल की कुछ समस्याओं के कारण इसका विकास धीमा हो चुका है. रूसी सेना में ये बेहद छोटी संख्या में शामिल भी हो गए हैं.
2. F-22
F-22 5वीं जनरेशन का पहला फाइटर जेट है. ये स्टील्थ क्षमता शामिल करने वाला पहला लड़ाकू विमान है. नजदीकी हवाई लड़ाई में ये अपनी पॉवर दिखाने में सक्षम है. इसमें एक शक्तिशाली सेंसर भी लगा हुआ है, जो विजिबिलिटी लिमिट के भी पार है. इसे अमेरिका की एयर फ़ोर्स (USAF) इस्तेमाल करती है.
1. F-35
F-35 का नाम तो आपने हाल के दिनों में खूब सुना ही होगा. ये पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. F-35 को दुनिया का सबसे बेस्ट फाइटर जेट भी माना जाता है. इसमें स्टील्थ फीचर के अलावा, सेंसर फ्यूजन, शक्तिशाली इंजन, डेटा नेटवर्किंग क्षमता और हाईटेक रडार है.
ये भी पढ़ें-राफेल से सस्ता है F-35, फिर भी भारत को पड़ेगा महंगा! आसान भाषा में समझें इसके पीछे का गुना-भाग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.