एयरो इंडिया में मेक इन इंडिया की धूम, भारत में होगा LEAP इंजन टरबाइन के पार्ट्स का उत्पादन

फ्रांस की इंजन विनिर्माता सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन और टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमेशन लिमिटेड (टीईएएल) ने एयरो इंडिया में लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन (एलईएपी) के इंजन के कम दबाव वाले टरबाइन के भागों के उत्पादन के लिए एक डील पर हस्ताक्षर किए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2025, 06:51 PM IST
  • 2026 में शुरू होगा पहले भागों का उत्पादन
  • 'हमारी स्थिति को मजबूत करती है ये साझेदारी'
एयरो इंडिया में मेक इन इंडिया की धूम, भारत में होगा LEAP इंजन टरबाइन के पार्ट्स का उत्पादन

नई दिल्लीः फ्रांस की इंजन विनिर्माता सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन और टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमेशन लिमिटेड (टीईएएल) ने एयरो इंडिया में लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन (एलईएपी) के इंजन के कम दबाव वाले टरबाइन के भागों के उत्पादन के लिए एक डील पर हस्ताक्षर किए. 

2026 में शुरू होगा पहले भागों का उत्पादन

इस बारे में सफ्रान ने कहा कि यह सौदा भारत सरकार की ओर से देश के एयरोस्पेस विकास को समर्थन देने के लिए 'मेक इन इंडिया' नीति का हिस्सा है. दोनों कंपनियों के बीच यह पहली साझेदारी टीईएएल की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी और भारत में एलईएपी के लिए उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाएगी. पहले भागों का उत्पादन 2026 में शुरू होगा.

'हमारी स्थिति को मजबूत करती है ये साझेदारी'

टीईएएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर नीलकांतन ने कहा कि हमें इस रणनीतिक परियोजना के लिए सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन के साथ सहयोग करने पर खुशी है. यह साझेदारी जटिल भागों के उत्पादन में हमारी विशेषज्ञता को दर्शाती है और एयरोस्पेस आपूर्ति शृंखला में एक प्रमुख कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करती है.

'टीईएएल के साथ इस नई साझेदारी से खुश'

सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन के क्रय उपाध्यक्ष डॉमिनिक डुप्यू ने कहा, 'हम टीईएएल के साथ इस नई साझेदारी से खुश हैं, जो भारत में हमारे विकास और स्थानीय आपूर्ति शृंखलाओं की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम है.'

बेंगलुरु में हो रहा है एयरो इंडिया का आयोजन

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रहे 'एयरो इंडिया 2025' में भारतीय वायुसेना के विमान आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही स्पेस किड्ज इंडिया का एक स्टॉल भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

स्पेस किड्ज इंडिया के स्टॉल पर इसरो के बारे में जानकारी दी जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष में किस तरह से सैटेलाइट को लॉन्च करते हैं. इसके अलावा यहां "डिप्लॉयर एक्स" के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़िएः भारत के दोनों हाथों में लड्डू, नई दिल्ली से 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मिसाइलें खरीदेगा ये देश! फिर चीन को देगा चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़