HAL पर क्यों भड़के वायुसेना प्रमुख? खुलकर जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत में शूट किए गए वीडियो में एचएएल को लेकर खरी-खरी बातें कहीं. रक्षा क्षेत्र की कंपनी से उनकी ये नाराजगी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की डिलीवरी और अपग्रेड में होने वाली देरी को लेकर रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2025, 10:05 AM IST
  • मुझे HAL पर भरोसा नहींः वायुसेना प्रमुख
  • HAL प्रमुख की तरफ से आई ये सफाई
HAL पर क्यों भड़के वायुसेना प्रमुख? खुलकर जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत में शूट किए गए वीडियो में एचएएल को लेकर खरी-खरी बातें कहीं. रक्षा क्षेत्र की कंपनी से उनकी ये नाराजगी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की डिलीवरी और अपग्रेड में होने वाली देरी को लेकर रही.

मुझे HAL पर भरोसा नहींः वायुसेना प्रमुख

उन्होंने कहा कि आपको हमारी चिंताओं को दूर करना होगा. हमें अधिक आश्वस्त करना होगा. फिलहाल मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है जो बहुत गलत है. उन्होंने एचएएल को लेकर कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि हमारी जरूरतें और चिंताएं क्या हैं?

HAL प्रमुख की ओर से आई ये सफाई

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वायुसेना प्रमुख ने डेडलाइन का पालन नहीं होने पर एचएएल की आलोचना की हो. वहीं एचएएल के सीएमडी डीके सुनील ने वायुसेना प्रमुख की आपत्ति पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मैं आपको बताता हूं. आप जानते हैं कि हम 1998 में हुए परमाणु परीक्षण के बाद प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं. इस वजह से हमें शुरुआत से ही चीजें तैयार करनी पड़ती है. इसमें काफी मेहनत लगती है. देरी की वजह आप आलस नहीं कह सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम वायुसेना प्रमुख की चिंताओं को समझते हैं क्योंकि उनके स्क्वॉड्रन की ताकत घट रही है. हम स्ट्रक्चर तैयार करने का वादा करते हैं. हमने कई बैठकों में अलग-अलग स्तर पर यह बात की है. 

मार्च के अंत तक डिलीवरी का दावा

एचएएल की ओर से कहा गया कि उसे मार्च के अंत तक वायुसेना को कम से कम 11 तेजस एमके1ए विमान देने का भरोसा है. ये 83 विमानों के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है. एचएएल अमेरिकी फर्म जीई पर जीई 44 इंजन के लिए 80 फीसदी प्रौद्योगिकी के ट्रांसफर की डील पर विचार करने के लिए भी दबाव बना रहा है. बता दें कि एचएएल के पास दिसंबर 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर थे. उसके पास इंडियन एयरफोर्स के लिए 12 Su-30MKI विमान, 240AL31FP इंजन समेत अन्य कई ऑर्डर हैं.

यह भी पढ़िएः Dangerous bridge in the world: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक पुल, एक तो भारत के पड़ोसी देश में मौजूद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़