नई दिल्ली: क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपने में ही अपनी मृत्यु देख ली हो. सुनने में बेशक यह अजीब लगता हो, लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जिनके साथ ये अजीबों-गरीब घटना हो चुकी है. दावा किया जाता है कि इन लोगों में एक नाम अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भी शुमार है. लिंकन का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, उनके पिता पेशे से किसान थे.
लिंकन से नाराज थे लोग
लिंकन को ही अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय जाता है. उनकी वजह से अमेरिका में नीग्रो लोगों को समाज में बराबर के अधिकार भी मिल पाए. उनके इस तरह के फैसलों ने कई लोगों को बेशक खुश दिया, लेकिन कई लोग नाराज थे. ये हमेशा नीग्रो को अपना गुलाम बनाकर रखना चाहते थे.
विवादों में फंस रहे थे लिंकन
अपने फैसलों के कारण लिंकन लगातार विवादों में फंसते जा रहे थे. ऐसे में उन्हें हत्या और अपहरण के धमकी भरे खत मिलने लगे थे. इस वजह से लिंकन के बॉडीगार्ड्स उनकी सुरक्षा को लेकर और सावधान रहने लगे. इस पर लिंकन मुस्कुराते हुए उनसे कहते कि जो होना है वो होकर ही रहेगा. हालांकि, कहा जाता है कि लिंकन को पहले ही अपनी मौत के बारे में पता चल चुका था.
दोस्त ने किया था दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि एक बार लिंकन ने अपने एक दोस्त हिल लेमन से अपने एक सपने का जिक्र किया था. उन्होंने लिंकन के सपने के बारे में बताया कि एक बार वह व्हाइट हाउस में एक रूम में गए और एक ढकी हुई लाश देखी, जिसे भीड़ ने घेरा हुआ और शोक मना रहे थे. लिंकन ने एक सैनिक ने से पूछा कि कौन मर गया है. सैनिक ने जवाब देते हुए कि राष्ट्रपति की हत्या हो गई. इसके बद 15 फरवरी, 1865 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- गोली लगी, फिर भी उड़ता रहा... जासूसी कबूतर की कहानी, जिसने बचाई थी 194 सैनिकों की जान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.