नई दिल्ली: Pakistan Not Paying China Loan: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सालों से खराब है, ये अब भी रसातल में ही चल रही है. पाक अपने देश को चलाने के लिए चीन से बड़ा कर्ज ले चुका है, लेकिन अब ये चुका नहीं पा रहा है. पाक ने चीन के 3.4 अरब डॉलर के ऋण को चुकाने के लिए दो साल की अवधि बढ़ाने की मांग की है. चलिए, पूरा मामला समझते हैं कि कैसे पाक चीन के सामने गिड़गिड़ा रहा है...
एक्जिम बैंक का लोन नहीं चुका पा रहा पाक
जानकारी के मुताबिक, एक्जिम बैंक की ओर से दिए गए लोन को पाक नहीं चुका पा रहा है. पांच महीनों में दूसरी बार इस्लामाबाद ने बीजिंग से ऋण चुकाने के टाइम को रिशेड्यूल करने का अनुरोध किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बीजिंग की यात्रा के दौरान इसके लिए औपचारिक अनुरोध किया था.
पाक चुकाता रहेगा ब्याज
पाकिस्तान को चीन के निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक का लों अक्टूबर, 2024 में चुकाना था. लेकिन अब पाकिस्तान ने ये तिथि सितंबर, 2027 तक करने का अनुरोध किया है. हालांकि, पाक ने एक्जिम बैंक से दो साल का विस्तार मांगे जाने के साथ ही ब्याज का भुगतान करने की बात कही है.
पाक दे चुका चीन को धन्यवाद
ये पहली बार नहीं है जब पाक चीन से लोन चुकाने की समयसीमा में वृद्धि की मांग कर रहा है. इससे पहले भी साल 2024 के सितंबर महीने में पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने एक्जिम बैंक को पत्र लिखा था. इसमें लोन पुनर्निर्धारण का अनुरोध किया गया था. बता दें कि चीन-पाकिस्तान ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी किया है, इसमें कहा गया- पाकिस्तान ने अपनी राजकोषीय और वित्तीय स्थिरता के लिए चीन को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बीजिंग की यात्रा के बाद ये बयान जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में पकड़े जाने वाले अवैध प्रवासियों के लिए क्या सजा? यहां जान लें पूरा प्रावधान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.