Aero India: दुनिया देखेगी भारत की 'शक्ति', आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई

भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर 'शक्ति फॉर्मेशन' का नेतृत्व करेंगी. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2025, 09:13 PM IST
  • एक राफेल और दो सुखोई से उड़ान
  • 2024 में उप प्रमुखों ने भरी थी उड़ान
Aero India: दुनिया देखेगी भारत की 'शक्ति',  आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर 'शक्ति फॉर्मेशन' का नेतृत्व करेंगी. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

एक राफेल, दो सुखोई से उड़ान

शिवांगी सिंह सोमवार को शुरू हो रहे 'एयरो इंडिया 2025' के उद्घाटन समारोह में शक्ति फॉर्मेशन के दौरान राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. 'शक्ति फॉर्मेशन' में एक राफेल और दो सुखोई लड़ाकू जेट शामिल होंगे.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं. इससे पहले रविवार को पहली बार एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्वदेशी रूप से विकसित तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी.

सशस्त्र बलों में एकजुटता की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह उड़ान दोपहर करीब 1.30 बजे शुरू हुई और 45 मिनट तक चली.

2024 में उप प्रमुखों ने भरी थी उड़ान

इससे पहले साल 2024 में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के उप प्रमुखों ने देश के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरकर इतिहास रचा था. तब वायुसेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (वीसीएएस) रहे एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने मुख्य लड़ाकू विमान उड़ाया था. थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि के साथ-साथ नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने ट्वीन सीटर तेजस में जोधपुर के आसमान में उड़ान भरी थी. तीनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024' के मौके पर यह उड़ान भरी थी.

दुनिया भर की कंपनियां लेंगी हिस्सा

'एयरो इंडिया 2025' में वैश्विक सीईओ, घरेलू सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और देश की प्रमुख निजी रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भाग लेंगे. इंडिया पैवेलियन स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षमताओं और वैश्विक मंच के लिए तैयार अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करेगा. इसमें भविष्य की संभावनाओं और मेक-इन-इंडिया पहल के लिए भारत की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जाएगी.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 'एयरो इंडिया 2025' में भारतीय स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना भी एक फोकस क्षेत्र है. यहां एयरो इंडिया 2025 में भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा विकसित अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक विशेष आईडीईएक्‍स पैवेलियन में प्रदर्शित किया जाएगा.

इसके अलावा गतिशील एरोबैटिक प्रदर्शन और लाइव प्रौद्योगिकी प्रदर्शन में आधुनिक एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकियों की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा. कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों की भी योजना बनाई गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़