नई दिल्लीः वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को एक साथ एक लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. वायुसेना और थलसेना प्रमुख ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में यह उड़ान भरी है.
देश में ही बना लड़ाकू विमान है तेजस
यह पहला अवसर है, जब दोनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी है. तेजस देश में ही बना सिंगल इंजन लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट है. इस दौरान वायुसेना प्रमुख पायलट और थलसेना प्रमुख को-पायलट सीट पर थे.
#WATCH | #AeroIndia2025 | Indian Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh and Army Chief Gen Upendra Dwivedi took a sortie in the trainer version of the LCA Tejas fighter aircraft at the Air Force Station, Yelahanka in Bengaluru
This is the first-ever flight of two serving… pic.twitter.com/0fN02I0Pgx
— ANI (@ANI) February 9, 2025
यहां एयरो इंडिया की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले सेना प्रमुखों की इस संयुक्त उड़ान से विश्व के प्रभावशाली देशों में भारतीय सेनाओं के मिलकर काम करने, प्रगति और बढ़ती ताकत का संदेश गया है.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा था कि वायुसेना प्रमुख ने उनसे वादा किया है कि वे जब तेजस उड़ाएंगे तो 'मुझे भी साथ ले जाएंगे.'
एयर चीफ मार्शल ने निभाया अपना वादा
रविवार को एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने अपना यह वादा पूरा किया. उन्होंने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ यह ऐतिहासिक उड़ान तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट के टू-सीटर ट्रेनर वर्जन में बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस से भरी. इस उड़ान के दो प्रमुख संदेश माने जा रहे हैं. पहला सशस्त्र बलों में एकजुटता का प्रदर्शन और दूसरा स्वदेशी लड़ाकू विमानों में सेना प्रमुखों का पूर्ण विश्वास.
एयरो इंडिया 2025 का होना है आयोजन
एशिया के अपनी तरह के सबसे बड़े शो 'एयरो इंडिया 2025' का आयोजन कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में किया जा रहा है. 'द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज' की व्यापक थीम के साथ यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वैश्विक मूल्य श्रृंखला में नए मार्ग तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस क्षेत्र से सैन्य प्लेटफार्मों की एक बड़ी श्रृंखला के हवाई और स्थिर प्रदर्शन दोनों शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में विश्व के कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इसमें रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक, मंथन स्टार्ट-अप कार्यक्रम, शानदार एयर शो, भारतीय मंडप सहित एक विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र और एयरोस्पेस कंपनियों का एक व्यापार मेला शामिल है.
'एयरो इंडिया 2025' की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और यह 14 फरवरी, 2025 तक चलेगा. पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) व्यावसायिक दिन रखे गए हैं जबकि 13 और 14 फरवरी को सार्वजनिक दिन के रूप में निर्धारित किया गया है. सार्वजनिक दिवसों में आमजन इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को देख सकेंगे.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तान की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें, नाम ऐसे कि याद आ जाएगी हिस्ट्री क्लास!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.