नई दिल्ली: Bangladesh Operation Devil Hunt: बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां के गाजीपुर में हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था बिगड़ गई. अब मुहम्मद यूनुस सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन डेविल हंट' रखा गया है.
क्या है ऑपरेशन डेविल हंट?
मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में स्थानीय लोगों और शेख हसीना विरोधी छात्र समूहों के बीच झड़प हुई. इसके बाद कानून व्यवस्था को फिर से स्थापित करने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया. ऐसी ही हिंसक झड़प में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के धानमंडी वाले ऐतिहासिक घर में तोड़-फोड़ भी हुई थी. बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने कहा- गाजीपुर में छात्रों पर हुए आतंकी हमलों के संबंध में मंत्रालय में कानून और व्यवस्था बलों की एक बैठक ली गई. इसी बैठक में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आतंकवादियों को कानूनी दायरे में लाने के लिए संयुक्त बलों ने 'ऑपरेशन डेविल हंट' चलाने का फैसला किया है.
हिंसा पर काबू पाना मकसद
इस ऑपरेशन के जरिये सरकार हिंसक झड़प पर काबू पाना चाहती है. इसके अलावा, पुरानी इमारतों से तोड़-फोड़ करने, उग्र आंदोलन करने जैसे कृत्यों पर लगाम लगाना चाहती है. जिन लोगों पर ये अपराध अंजाम देने के आरोप लगेंगे, उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के परिवार और अवामी लीग पार्टी के नेताओं की संपत्ति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
कैसे हुई हिंसक झड़प?
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के सेंट्रल गाजीपुर में कुछ छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक भाषण के विरोध में 'बुलडोजर प्रोग्राम' नाम से विरोध प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में 15 छात्रों के घायल होने की सूचना है. झड़प तब हुई जब छात्र शेख हसीना के लिबरेशन वॉर अफेयर्स मंत्री मोजम्मेल हक के निवास की ओर बढ़ रहे थे, तब लोकल लोगों ने माइक्रोफोन पर ऐलान किया- लुटेरे आ गए हैं. तभी दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव... भारत के तीन पड़ोसी मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.