नई दिल्लीः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन येलहांका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले एयरो इंडिया 2025 में अपने स्वदेशी उत्पादों और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेगा. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा, 'हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से डिजाइन और विकसित किए गए लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) इस ‘एयरो इंडिया’ का मुख्य आकर्षण रहेगा.'
एचएएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डी के सुनील ने एक बयान जारी कर कहा, 'मानवयुक्त और मानवरहित विमानों के लिए एवियोनिक्स, यांत्रिक प्रणाली, इंजन एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में एचएएल के अनुसंधान एवं विकास प्रभाग द्वारा विकसित विभिन्न नवीन उत्पाद भी एचएएल स्टॉल पर आकर्षण का केंद्र होंगे.'
HAL के इनडोर पवेलियन में दिखाए जाएंगे ये मॉडल
उन्होंने कहा, एचएएल के इनडोर पवेलियन (हॉल-ई) में एलयूएच, हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 सिम्युलेटर, एलसीए एमके1ए फाइटर, एलसीए एमके1ए ट्रेनर, हिंदुस्तान जेट ट्रेनर (HJT)-36, एलसीएच और एएलएच एमके चार के स्केल मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. इसके अलावा हिंदुस्तान 228 और उसके उभयचर संस्करण के मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे.
बाहरी प्रदर्शनी में इन विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा
एचएएल स्टॉल के पास बाहरी प्रदर्शनी में एलसीए एमके1ए और एचजेटी-36 को प्रदर्शित किया जाएगा. स्टैटिक डिस्प्ले में एचटीटी-40, एलसीए एमके1 ट्रेनर, हिंदुस्तान 228, डीओ-228 और एलयूएच शामिल होंगे. फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान एलसीए एमके1 फॉर्मेशन, एचजेटी-36, एचटीटी-40 और एलयूएच का प्रदर्शन किया जाएगा.
एचएएल के मुताबिक, भारत मंडप का केंद्रीय थीम 'फ्लाइट ऑफ सेल्फ-रिलायंस' होगा. यहां कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम वारियर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर नेक्स्ट जेनरेशन (ALH) और रोटरी अनमैन्ड एरियल व्हीकल (RUAV) का प्रदर्शन किया जाएगा. पहली बार एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का 1:1 मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़िएः भारत आ रहे अमेरिकी F-16, F-35 और B-1 बमवर्षक जैसे अमेरिकी लड़ाकू विमान, जानें मामला क्या है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.