भारत आ रहे अमेरिकी F-16, F-35 और B-1 बमवर्षक जैसे अमेरिकी लड़ाकू विमान, जानें मामला क्या है?

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान अमेरिका एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक समेत अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2025, 07:58 PM IST
  • उन्नत विमानों का प्रदर्शन करेगा अमेरिका
  • नए व्यावसायिक अवसरों की होगी तलाश
भारत आ रहे अमेरिकी F-16, F-35 और B-1 बमवर्षक जैसे अमेरिकी लड़ाकू विमान, जानें मामला क्या है?

नई दिल्लीः अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान अमेरिका एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक समेत अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है. 

बेंगलुरु में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस द्विवार्षिक आयोजन के लिए मंच तैयार होने के बीच अमेरिका ने रविवार को कहा कि उसे 15वीं बार इसमें भाग लेने पर गर्व है. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में बयान जारी किया.

उन्नत विमानों का प्रदर्शन करेगा अमेरिका

बयान के मुताबिक, 'अमेरिका उन्नत विमानों की एक सीरीज का प्रदर्शन करेगा, जो अमेरिका और भारत के बीच मजबूत व बढ़ती रक्षा तथा एयरोस्पेस साझेदारी को मजबूत करेगा...' बयान में कहा गया कि दोनों देश विविध व्यापार और रणनीतिक निवेश संबंधों के माध्यम से क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता, आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता साझा करता है. 

नए व्यावसायिक अवसरों की होगी तलाश

बयान के अनुसार, दो दर्जन से अधिक अमेरिकी प्रदर्शक भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे, नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश करेंगे और विमानन एवं रक्षा क्षेत्र में अभिनव समाधानों का प्रदर्शन करेंगे. ये कंपनियां मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस), लड़ाकू विमान, उन्नत एवियोनिक्स और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगति का प्रदर्शन करेंगी. 

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि इसमें एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक सहित अमेरिकी निर्मित रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाएगा.

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो

बता दें कि एयरो इंडिया को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो माना जाता है, जिसका आयोजन बेंगलुरु शहर के येलहंका वायुसेना स्टेशन में किया जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 फरवरी को एयरो इंडिया 2025 में ‘इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़िएः Virginia Hall: एक पैर वाली महिला जासूस, जिससे खौफ खाता था तानाशाह हिटलर!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़