पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव... भारत के तीन पड़ोसी मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे?

Pakistan With Maldives-Bangladesh: भारत के तीन पड़ोसी देशों के सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में एक मीटिंग की है. खास बात ये है कि तीनों पड़ोसियों का फिलहाल भारत विरोधी रुख है, इसलिए ये मुलाकात भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2025, 08:53 PM IST
  • तीन देशों के सैन्य अधिकारियों की मीटिंग
  • बांग्लादेश, पाक और मालदीव के अधिकारी
पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव... भारत के तीन पड़ोसी मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे?

नई दिल्ली: Pakistan With Maldives-Bangladesh: बांग्लादेश और मालदीव के बड़े सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात की है. बताया जा रहा है तीनो देशों ने उन्नत रक्षा और सुरक्षा मदद के रास्तों पर चर्चा की. लेकिन चिंता की बात ये है इन तीनों ही देशों ने फिलहाल भारत विरोधी रुख अपना रखा है. 

बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?
इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर थे. बांग्लादेश से नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन और मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी थे. 

आपसी सहयोग बढ़ाने पर हुई बात
पाक जनरल असीम और मालदीव के मेजर जनरल हिल्मी के बीच हुई बैठक के बाद पाकिस्तान और मालदीव के बीच दोस्ती के को और अधिक मजबूत करने की बात हुई. दोनों देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया. मालदीव के मेजर जनरल हिल्मी ने क्षेत्रीय स्थिरता कायम रखने के लिए पाक आर्मी के योगदान की सराहना की.

बांग्लादेश और पाक के मजबूत होते रिश्ते
बांग्लादेश के एडमिरल हसन ने अलग बैठक की, इसमें उन्होंने पाकिस्तान की ओर से शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए निभाई गई भूमिका की तारीफ की. इसके अलावा, एडमिरल हसन ने बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास अमन-2025 की भी सरहाना की. उन्हें उम्मीद है कि ये आयोजन समुद्री सुरक्षा पर दोनों देशों के बीच संवाद को बढ़ाएगा.

ISPR ने क्या कहा?
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, यह बांग्लादेश की सेना के अधिकारी की दूसरी यात्रा थी. इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा हुई. वहीं, द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा मदद बढ़ाने के पर भी विचार किया गया. 

भारत के लिए चिंता की बात
गौरतलब है कि भारत के फिलहाल पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव के साथ रिश्ते असामान्य है. पाक पहले से ही भारत के खिलाफ रहा है. जबकि बांग्लादेश में हसीना सरकार जाने और मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद परिस्थितियां पलट गईं और ये देश पाक की तरह झुकने लगा. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू भी भारत विरोधी रुख अख्तियार कर चुके हैं. तीनों देशों का एकसाथ होना भारत के लिए चिंता की बात है.

ये भी पढ़ें- चीन का कर्जा नहीं चुका पा रहा पाक, अब ड्रैगन के सामने इसलिए गिड़गिड़ाया पड़ोसी देश!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़