नई दिल्लीः इजरायली अधिकारी ने रविवार को कहा कि इजरायली सेना ने प्रमुख गाजा गलियारे से हटना शुरू कर दिया है, जो हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते का हिस्सा है. यह आगे बढ़ रहा है. इजरायल ने युद्धविराम के हिस्से के रूप में नेत्जारिम गलियारे से अपनी सेना को हटाने पर सहमति जताई है, जो भूमि की एक पट्टी है जो उत्तरी गाजा को दक्षिण से विभाजित करती है.
सीजफायर की शुरुआत में इजरायल ने फिलिस्तीनियों को युद्धग्रस्त उत्तर में अपने घरों की ओर जाने के लिए नेत्जारिम को पार करने की अनुमति देना शुरू कर दिया और क्षेत्र से बलों की वापसी समझौते के प्रति एक और प्रतिबद्धता को पूरा करेगी.
यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल ने रविवार को कितने सैनिक वापस बुलाए थे. 42 दिवसीय युद्धविराम अभी अपने आधे पड़ाव से आगे निकल चुका है और दोनों पक्षों को इसके विस्तार पर बातचीत करनी चाहिए ताकि और अधिक इजरायली बंधकों को हमास की कैद से मुक्त कराया जा सके. लेकिन समझौता नाजुक है और विस्तार की गारंटी नहीं है.
दूसरे चरण की बातचीत में कम प्रगति
दोनों पक्ष संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करने वाले हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें बहुत कम प्रगति हुई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोनों पक्षों के बीच बातचीत में एक प्रमुख मध्यस्थ के रूप में कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहे थे, लेकिन मिशन में निचले स्तर के अधिकारी शामिल थे, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि इससे संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने में कोई सफलता नहीं मिलेगी.
नेतन्याहू द्वारा इस सप्ताह सौदे के दूसरे चरण पर प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाने की उम्मीद है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कब. युद्धविराम के पहले चरण के दौरान हमास धीरे-धीरे 7 अक्टूबर 2023 के दौरान पकड़े गए 33 इजरायली बंधकों को रिहा कर रहा है.
दूसरे चरण में होगी पूर्ण वापसी
समझौते में कहा गया है कि इजरायली सैनिक गाजा के आबादी वाले इलाकों से पीछे हट जाएंगे और 22वें दिन यानी रविवार को फिलिस्तीनियों को इजरायली बलों द्वारा निरीक्षण किए बिना नेत्जारिम से गुजरने वाली केंद्रीय सड़क से उत्तर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी. दूसरे चरण में गाजा से इजरायल की पूर्ण वापसी और 'स्थायी शांति' के बदले में शेष सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तान की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें, नाम ऐसे कि याद आ जाएगी हिस्ट्री क्लास!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.