कैंडी समझकर पटाखे खा गई चीनी महिला, अनुभव शेयर कर बोली- 'कोई दर्द नहीं हुआ, बस...'

Chinese woman firecrackers news: एक चीनी महिला ने गलती से कैंडी की तरह पैक किए गए पटाखे खा लिए. इसके बाद जो हुआ वह महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 11, 2025, 08:39 PM IST
कैंडी समझकर पटाखे खा गई चीनी महिला, अनुभव शेयर कर बोली- 'कोई दर्द नहीं हुआ, बस...'

China News: चीन की एक महिला को उस समय झटका लगा जब उसने गलती से कैंडी समझकर पटाखा खा लिया. इतना ही नहीं उसने मुंह में ही उसे दबाया तो पटाखा फट गया. दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू की रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया.

उन्होंने कहा कि एक खास तरह के पटाखे की पैकेजिंग कैंडी से काफी मिलती-जुलती थी. पैकेजिंग में समानता के कारण उसने गलती से पटाखा खा लिया, जिसे चीन में आमतौर पर 'शुआंग पाओ' के नाम से जाना जाता है. अब जब उन्होंने पटाखा खा लिया तो उसके में वह फट गया, जिससे उनके मुंह में चोट आई है. SCMP ने अपनी रिपोर्ट में बताया.

शुआंग पाओ का शाब्दिक अर्थ है 'पटाखा फोड़ना' यह बिना किसी आग के जलता है और यह गिराने या दबाव डालने जैसे कि पैर पड़ने पर तेज 'पॉप' के साथ फट सकता है. भारत में भी दिवाली से पहले ऐसे खूब पटाखे बच्चे फोड़ते हैं.

महिला ने आगे कहा कि जिस पटाखे की बात हो रही है, उसे उसका छोटा भाई घर लाया था. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उसने बताया, 'मैं घर पर टीवी देख रही थी और लिविंग रूम में लाइट बंद थी, तभी मेरा भाई स्नैक्स का एक बैग लेकर लौटा. मुझे लगा कि यह टैरो मिल्क कैंडी जैसा है, जिसे मैं बचपन में बहुत पसंद करती थी, इसलिए मैंने एक खोला और अपने मुंह में डाल लिया. तभी यह फट गया.'

क्या महसूस हुआ?
शुरू में महिला ने कहा कि उसे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ, केवल मुंह में बारूद की गंध महसूस की. लेकिन दर्द नहीं लेकिन वह उस पल स्तब्ध रह गई. शायद मैं सुन्न हो गई थी, क्योंकि विस्फोट के बावजूद, मुझे खाने या दांत साफ करने में कोई असुविधा महसूस नहीं हुई.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़