चीन-पाकिस्तान मिलकर चल रहे ऐसी चाल कि 15 साल पिछड़ जाएगा भारत! जानें मामला क्या है?

पाकिस्तान को चीन से 40 अत्याधुनिक J-35A फाइटर जेट मिल सकते हैं. एक रिपोर्ट में दोनों देशों के बीच इसकी खरीद के संबंध में दावा किया गया है. चीन के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की वायु सेना को कहीं ज्यादा एडवांस्ड बना देंगे. पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि पांचवी पीढ़ी का ये विमान पाकिस्तान की ताकत को भारत से कई गुना ज्यादा बढ़ा देगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 11, 2025, 05:00 PM IST
  • पाकिस्तानी एक्सपर्ट दिख रहे हैं खुश
  • चीन में प्रशिक्षण ले रहे पाक पायलट
चीन-पाकिस्तान मिलकर चल रहे ऐसी चाल कि 15 साल पिछड़ जाएगा भारत! जानें मामला क्या है?

नई दिल्लीः पाकिस्तान को चीन से 40 अत्याधुनिक J-35A फाइटर जेट मिल सकते हैं. एक रिपोर्ट में दोनों देशों के बीच इसकी खरीद के संबंध में दावा किया गया है. चीन के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की वायु सेना को कहीं ज्यादा एडवांस्ड बना देंगे. पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि पांचवी पीढ़ी का ये विमान पाकिस्तान की ताकत को भारत से कई गुना ज्यादा बढ़ा देगा.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट दिख रहे हैं खुश

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने पिछले साल चीन से जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट का खरीदने का संकेत दिया था. वहीं पाकिस्तानी वायु सेना का उम्मीद है कि ये विमान उसे जल्द ही मिल जाएगा. पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स की मानें तो ये खतरनाक लड़ाकू विमान रीजनल एयरपावर का परिदृश्य बदल देगा. वहीं पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर कमोडोर जिया उल हक शमशी के मुताबिक, पाकिस्तान का पांचवीं पीढ़ी का जे-35ए विमान पाकिस्तानी वायुसेना की ताकत को बढ़ा देगा. क्योंकि भारत के पास इस तरह का कोई विमान अगले 14 से 15 वर्षों तक नहीं होने जा रहा है. ऐसे में इस विमान की मदद से पाकिस्तानी वायु सेना को भारत पर बढ़त मिल जाएगी.

चीन में प्रशिक्षण ले रहे पाक पायलट

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाक एयरफोर्स के पायलट चीन में जे-35ए लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. जे-35ए माइटी ड्रैगन को जे-20 के बाद चीन का दूसरा स्टील्थ फाइटर समझा जाता है. चीन जे-20 को सिर्फ अपने पास रख रहा है जबकि जे-35ए को वह दूसरे देशों को बेच भी रहा है. 

पुराना बेड़ा बदलना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान के पास अमेरिका के एफ-16 और फ्रांस के मिराज विमानों का पुराना बेड़ा है जिसे वह चीन के जे-35ए विमानों से बदलना चाहता है. चीन का ये विमान अमेरिका के एफ-35बी और एफ-35सी का सीधा प्रतिद्वंद्वी है.

अगर भारत के नजरिए से देखें तो चीन और पाकिस्तान के ये सौदा वायु सेना अधिकारियों को अलर्ट कर सकता है. क्योंकि भारतीय वायुसेना फाइटर जेट की कमी से जूझ रही है और भारत के पास su-30MKI और राफेल जैसे 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर निर्भर होना पड़ता है.

यह भी पढ़िएः रूसी SU-57 और अमेरिकी F-35 में से कौन ज्यादा खतरनाक, भारत को कौनसा लड़ाकू विमान सस्ता पड़ेगा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़