पुतिन भारत को दे सकते हैं R-37M मिसाइल, आतंक के आका PAK की धड़कन क्यों बढ़ी?

 R-37 M Missile Features: भारत को रूस ने R-37M मिसाइल ऑफर की है, जो पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने की ताकत रखती है. इस मिसाइल की खास बात ये है कि इससे हवा से हवा में भी टारगेट किया जा सकता है. भारत को इसके उत्पादन का लाइसेंस भी मिल सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2025, 10:00 AM IST
  • लंबी दूरी वाली एयर-टू-एयर मिसाइल
  • दुश्मन की मारक रेंज से बाहर रहती है
पुतिन भारत को दे सकते हैं R-37M मिसाइल, आतंक के आका PAK की धड़कन क्यों बढ़ी?

नई दिल्ली: R-37 M Missile Features: भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए एक मिसाइल जल्द ही आ सकती है. रूस ने भारत को R-37M मिसाइल ऑफर की है. इसकी खास बात ये है कि ये मिसाइल हवा से हवा में ही मारने की ताकत रखती है. भारत की एयर फोर्स के पास पुरानी R-77 एयर-टू-एयर मिसाइल है, उसे अब रूस की ओर से मिलने वाली मिसाइल से बदला जा सकता है.भारत ने R-77 मिसाइल भी रूस से ही खरीदी थी, लेकिन अब इसकी जगह अपग्रेडेड मिसाइल लाई जा सकती है. हालांकि, इसके आने की खबर से ही पाकिस्तान की धड़कन बढ़ने लगी है. 

रूस ने भारत को लाइसेंस भी ऑफर किया
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूस ने भारत को R-37M मिसाइल के उत्पादन का लाइसेंस भी ऑफर किया है.  यदि ऐसा होता है तो भारत इस मिसाइल को खुद ही बनाने लगेगा. इस डील के फाइनल होने से इंडियन एयर फोर्स की ताकत में रिकॉर्ड इजाफा होगा.

पाक के F-16 को टारगेट करने में सक्षम
यदि भारत को R-37M मिसाइल मिल जाती है, तो इससे सबसे अधिक परेशानी पड़ोसी देश पाकिस्तान को हो सकती है. दरअसल, पाकिस्तान के पास F-16 है, इन्हीं की हवाई ताकत पर पाकिस्तान आश्रित है. इसके मुकाबले के लिए भारत के पास R-37M होगी, जो F-16 विमानों को LOC के दूसरी तरफ से ही आसानी से टारगेट बना सकती है. यानी F-16 को निशाना बनाने के लिए बॉर्डर पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

R-37M मिसाइल की 5 बड़ी खासियत
- ये एक लंबी दूरी वाली एयर-टू-एयर मिसाइल है 
- AWACS, टैंकर, विमान और हाई वैल्यू टारगेट को मार गिराने में सक्षम
- ये मिसाइल बियॉन्ड विजुअल रेंज है, दुश्मन की मारक रेंज से बाहर रहती है
- इसमें जेटिसनेबल रॉकेट बूस्टर लगा, जो 300 से 400 किमी रेंज में टारगेट कर सकता है
-  इसमें गाइडेंस सिस्टम इनर्शियल नेविगेशन है, जो बीच रास्ते लक्ष्य को बदल सकता है

ये भी पढ़ें-एयरो इंडिया 2025 में दिखेगी HAL की धमक, ये होगा मुख्य आकर्षण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़