PM Modi US Visit: ट्रंप से मिलने अकेले नहीं गए PM मोदी, ये दो खास लोग भी रहेंगे परछाई जैसे हरदम मौजूद!

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज भारतीय समयानुसार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत की दो खास शख्सियत भी अमेरिका गई है. पीएम मोदी की एलन मस्क से भी मुलाकात हो सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2025, 04:41 PM IST
  • ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी
  • कई मुद्दों पर होगी चर्चा
PM Modi US Visit: ट्रंप से मिलने अकेले नहीं गए PM मोदी, ये दो खास लोग भी रहेंगे परछाई जैसे हरदम मौजूद!

नई दिल्ली: PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं. भारतीय समयानुसार आज रात को प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात है. हालांकि, दोनों दिग्गजों के बीच फोन पर बातचीत हो चुकी है. बता दें कि पीएम मोदी के साथ दो खास लोग भी गए हैं.

PM की अमेरिका यात्रा का शेड्यूल
 शाम 4:00 बजे (ET) – PM मोदी व्हाइट हाउस आएंगे (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:30 बजे)
 शाम 4:05-4:50 बजे (ET) – अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:35 से 3:20 बजे तक)
 शाम 5:10-5:40 बजे (ET) – राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 3:40 से 4:10 बजे तक
 शाम 5:40-6:40 बजे (ET) – राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से प्राइवेट डिनर का आयोजन (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4:10 से 5:10 बजे तक)

पीएम के साथ गए हैं ये दो खास लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी गए है. ये प्रधानमंत्री के साथ साये की तरह मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सबसे पहली मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से हुई. इस दौरान भी जयशंकर और डोभाल वहीं मौजूद थे.
 
अहम है PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मीटिंग
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ये मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप से मुलाकात के दौरान टैरिफ, ऊर्जा, अमेरिका से रक्षा उपकरणों की खरीदी जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि PM मोदी एलन मस्क और अमेरिका के अन्य उद्योगपतियों से भी मीटिंग कर सकते हैं. हालांकि, भारत की पर से अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा किलर ड्रोन जिसने यूक्रेन से युद्ध में तबाह किए NATO के हथियार, क्या मिला भारत को खरीदने का ऑफर?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़