नई दिल्ली: North Korea M 1978 Koksan: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है. किम की सबसे महंगी तोप को एक मामूली से यूक्रेन ड्रोन ने तबाह कर दिया. ये उत्तर कोरिया की सबसे पॉवरफुल तोपों में से एक है. आइए, जानते हैं कि यूक्रेन के एक छोटे से ड्रोन ने कैसे कोरिया की सबसे ताकतवर तोप को उड़ा दिया.
ड्रोन ने मार गिराया
न्यूज वॉयस ऑफ यूक्रेन में दावा किया है कि उत्तर कोरिया की एम-1978 कोकसन तोप को यूक्रेन के एक ड्रोन ने ओब्लास्ट में तबाह कर दिया. बीते ही साल अक्टूबर रूस ने ये तोप अपने बेड़े में शामिल की थी.
इसकी गजब की रेंज है
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने 1978 में एम-कोकसन तोप बनाई थी. यह तोप इतनी ताकतवर है कि 43 किलोमीटर दूर के टारगेट को भी निशाना बना लेती है. यदि इसमें रॉकेट इस्तेमाल होता है तो ये 60 किलोमीटर दूर के टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम है.
तोप से जुड़ी कुछ खास बातें
- उत्तर कोरिया की एम-1978 कोकसन तोप के संचालन के लिए 8 लोगों की जरूरत होती है
- ये तोप हर 5 मिनट में दो गोले दागने में सक्षम है
- तोप के मूल संस्करण में चीनी टाइप 59 टैंक चेसिस का प्रयोग है
- एम-1978 कोकसन तोप की कीमत 33 करोड़ रुपए है
- रूस ने आर्टिलरी सिस्टम को ताकतवर बनाने के लिए इस तोप का इस्तेमाल किया
रूस के इतने सैनिक मारे जा चुके
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युद्ध में अब तक रूस के 8 लाख 60 हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. इसके अलावा, 331 हेलिकॉप्टर और 370 प्लेन भी तबाह हो चुके हैं. रूस का एक सबमरीन भी खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें- ये देश बेचता है सबसे ज्यादा हथियार, साल भर की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.