नई दिल्ली: Who is Ana Montes: अमेरिका को दुनिया की महाशक्ति कहा जाता है. लेकिन एक महिला ने अमेरिका के पूरे प्रशासन को 16 साल तक गच्चा दिया. इस महिला को 'द क्वीन ऑफ क्यूबा' कहा गया. CIA ने इस महिला को 'अमेरिकी इतिहास की सबसे खतरनाक डबल एजेंट' बताया था. आइए, पढ़ते हैं डबल एजेंट एना बेलेन मोंटेस की पूरी कहानी...
डबल एजेंट एना का शुरुआती जीवन
एना मोंटेस का जन्म 1957 में हुआ था.वह प्यूर्टो रिको में बड़े हुईं और फिर अमेरिका चली गईं. एना ने वर्जीनिया टेक से विदेशी सेवा में डिग्री हासिल की. दुनिया की प्रसिद्ध जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से मास्टर किया. एना ने साल 1985 में DIA में नौकरी शुरू की. वह जल्दी ही एक एक्सपर्ट के रूप में उभरीं और क्यूबा मामलों की प्रमुख विशेषज्ञ बन गईं. उनकी पोस्टिंग क्यूबा के विरुद्ध खुफिया नीतियों और रणनीतियों को बनाने में मदद करने के लिए थी. एना अपने काम में इतनी पारंगत थीं कि उन्हें डिस्टिंक्शन का सर्टिफिकेट भी मिला.
16 साल तक की जासूसी
एना मोंटेस को जिस क्यूबा के खिलाफ रणनीति बनानी थीं, उसी क्यूबा की सरकार के साथ सूचनाएं साझा की. एक या दो बरस नहीं, बल्कि पूरे 16 बरस तक. एना मोंटेस ने 1985 में ही क्यूबा के लिए जासूसी शुरू कर दी थी. क्यूबन खुफिया सेवा, डायरेक्टोरियो डी इंटेलिजेंसिया (DGI) ने उन्हें रिक्रूट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करते हुए अमेरिका की संवेदनशील और खुफिया जानकारी क्यूबा को भेजी.
जब हुई एना की गिरफ्तार
21 सितंबर, 2001 को एना मोंटेस रोज की तरह ऑफिस गईं. वह एक मीटिंग में बैठी थीं, तभी FBI के एजेंट्स वहां पहुंचे और उन्होंने हथकड़ी टेबल पर रखते हुए कहा- 'मिस एना बेलेन मोंटेस, आपको गिरफ्तार किया जाता है. आप वकील कर सकती हैं.' FBI ने यूं ही एना को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि एना के घर में घर में जासूसी डिवाइस लगाए गए. उनकी गतिविधियों की निगरानी की. एना के खिलाफ कंप्यूटर और दस्तावेजों से सबूत मिले. एना ने भी गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया.
गुनाह कबूल किया, सजा हुई
एना मोंटेस ने मार्च 2002 में गुनाह कबूल करते हुए, सरकारी वकीलों से समझौता किया. एना ने जो अपराध किया, उसके लिए उन्हें मौत की सजा होनी चाहिए थी. लेकिन एना ने जुर्म कबूल कर लिया, इसलिए 25 साल की सजा सुनाई गई थी. एना मोंटेस अब 67 साल की हो चुकी हैं, उनका अधिकतर टाइम अस्पताल में ही बीतता है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 5 खतरनाक लोग; कोई धोखाधड़ी में माहिर, तो कोई हथियारों का बड़ा तस्कर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.