Russia Ukraine War: ना इधर के रहे, ना उधर के रहे... ट्रंप के प्लान में कैसे बुरे फंसे यूक्रेन के जेलेंस्की?

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यस्थता कर रहे हैं. लेकिन ट्रंप के युद्ध रोकने वाले प्लान में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की फंसते हुए दिख रहे हैं. जबकि पुतिन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 15, 2025, 12:16 PM IST
  • 3 साल से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध
  • फंसते हुए नजर आ रहे जेलेंस्की
Russia Ukraine War: ना इधर के रहे, ना उधर के रहे... ट्रंप के प्लान में कैसे बुरे फंसे यूक्रेन के जेलेंस्की?

एकतरफा फैसला कर रहे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने वादा किया था कि जब भी युद्ध पर बातचीत होगी तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी इसमें शामिल होंगे. लेकिन ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात कर एकतरफा फैसला किया और बाद में जेलेंस्की से बात की. यूक्रेन को नाटो देशों में शामिल नहीं करने का फैसला ट्रंप ने अपने स्तर पर ले लिया.

पुतिन नहीं देने वाले कब्जे वाले इलाके
तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पुतिन के सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है. पुतिन नहीं चाहते कि कब्जे किए गए इलाके यूक्रेन को वापस दिए जाएं. जबकि जेलेंस्की चाहते हैं कि शांति समझौते के तहत कब्जे किए गए इलाके वापस उन्हें सौंपे जाएं. यदि जेलेंस्की कब्जे वाले इलाके वापस नहीं पाते हैं तो यूक्रेन के अगले चुनाव में उन्हें भारी विरोध झेलना पड़ सकता है.

यूरोपीय देशों ने पीछे खींचे कदम
ट्रंप के सत्ता में आने से पहले तक यूरोपीय देश चाहते थे कि शांति समझौते का वे भी हिस्सा हों और यूक्रेन का पलड़ा भारी रहे. लेकिन ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश भी इस मुद्दे पर इतने मुखर नहीं हैं. कुल मिलाकर अब जेलेंस्की को अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी होगी.

ये भी पढ़ें- ड्रैगन पर भारत आग-बबूला! चीन की सीमा पर तैनात होगा ये अमेरिकी स्ट्राइकर, खूबियां जानकर सूख जाएगी दुश्मन की जान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़