दुनिया के 5 खतरनाक लोग; कोई धोखाधड़ी में माहिर, तो कोई हथियारों का बड़ा तस्कर!

Most Dangerous People: हमारे आसपास की ही दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं, जो बेहद खतरनाक हो सकते हैं. दुनियाभर में कई ऐसे अपराधी हैं जिन्होंने ऐसे अपराधों को अंजाम दिया है, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. चलिए, ऐसे 5 खतरनाक लोगों के बारे में जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 15, 2025, 12:41 PM IST
  • दुनिया के 5 खतरनाक लोग
  • इनमें आतंकी भी शामिल
दुनिया के 5 खतरनाक लोग; कोई धोखाधड़ी में माहिर, तो कोई हथियारों का बड़ा तस्कर!

सेमियन मोगिलेविच
सेमियन मोगिलेविच यूक्रेन में पैदा हुआ, जो आगे चलकर दुनिया के सबसे शक्तिशाली रूसी माफिया सिंडिकेट का मालिक बना. ये नशीले पदार्थों की तस्करी, परमाणु सामग्री व्यापार और टारगेट किलिंग करवाता था. यह अंतर्राष्ट्रीय वेश्यावृत्ति में भी शामिल था.

जोसेफ कोनी
जोसेफ कोनी लॉर्ड्स रेजिस्टेंस आर्मी का पूर्व कमांडर है. युगांडा की सरकार ने कोनी पर बच्चों का करने और उन्हें सेक्स स्लेव बनाने का आरोप लगाया था.

चमोए थिप्यासो
चमोए थिप्यासो नामक महिला थाईलैंड की है, जो दुनिया की सबसे लंबी जेल की सजा पाने वाले अपराधियों में शामिल है. साल 1989 में अदालत ने थिप्यासो को 1,41,078 साल की सजा सुनाई. वह एक पिरमिड स्कीम में 16,231 लोगों के करीब 19 करोड़ रुपये का चूना लगाने की दोषी है. हालांकि, थाईलैंड में धोखाधड़ी के मामले में अपराधी को कितनी भी लंबी हो, लेकिन उसे 20 साल से अधिक जेल में नहीं हो सकती.

एल चापो
एल चापो का असली नाम जोआक्विन गुज़्मान (Joaquin Guzman) है, वह प्रसिद्ध मेक्सिकन ड्रग लॉर्ड और सिनालोआ कार्टेल का पूर्व नेता है. वह कोकीन, हेरोइन, मेथाम्फेटामाइन, और मारिजुआना की तस्करी में शामिल था. ऐसा भी आरोप है कि  ल चापो को लड़कियों से रेप का नशा था.

जोसेफ डी'अंजेलो
जोसेफ डी'अंजेलो को 'गोल्डन स्टेट किलर' के नाम से जाना जाता है. इसने 1970 और 1980 के दशक में कैलिफोर्निया में महिलाओं सहित कई लोगों के साथ बलात्कार और हत्या की. यह दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधियों में से एक है.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: ना इधर के रहे, ना उधर के रहे... ट्रंप के प्लान में कैसे बुरे फंसे यूक्रेन के जेलेंस्की?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़