नई दिल्ली: रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है. घनश्याम सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराकर पहली बार सांसद बने हैं. इससे पहले वो दो बार एमएलसी रह चुके हैं. इस साल ही वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और आजम खां के बेहद करीबी माने जाते थे.
रामपुर में भाजपा की बड़ी जीत
Uttar Pradesh | BJP's Ghanshyam Singh Lodhi wins from Rampur parliamentary seat in recently conducted bypoll. He defeated SP's Mohd. Asim Raja pic.twitter.com/F39upqswEq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. आजम खान यूपी विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
आजम खान के 'किले' पर चला बाबा का 'बुलडोजर'!
बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी की जीत का आधिकारिक ऐलान हुआ
बीजेपी के घनश्याम लोधी 42470 वोट से जीते
बीजेपी के घनश्याम लोधी को 367104 वोट मिले
एसपी के आसिम राजा को 325056 वोट मिले
समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान ने उपचुनाव में सपा की हार पर कहा है कि 'हमारी जीत को हार में बदला गया, यहां की तहजीब को पुलिस की बूटों के तले कुचला गया है, महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई की गई, वोट नहीं डालने दिया गया, आज से असीम राजा को हम MP कहेंगे, वो हारे नहीं जीते हैं, अगर मुस्लिमों से इतनी नफरत है तो हमारा वोट का अधिकार खत्म कर दो.'
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करके कहा है कि 'रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है.'
यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है।
रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022
उन्होंने आगे लिखा कि 'यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!'
वहीं रामपुर से अपने पिता की जीत पर अजय कुमार लोधी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि 'रामपुर की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद, रामपुर के लोगों के लिए काम करेंगे.' अजय कुमार लोधी के पिता घनश्याम लोधी ने रामपुर सीट से लोकसभा उपचुनाव जीते हैं.
उपचुनाव में हार पर SP प्रत्याशी आसिम राजा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'लोगों को मतदान तक करने नहीं दिया गया. रामपुर में चुनाव को हथिया लिया गया. जहां 600 वोट डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए.'
Bypoll Election Result 2022: उपचुनाव में आया पहला परिणाम, भाजपा ने दर्ज की जीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.