कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर ने उठाया एक और मुद्दा! अब किस बात पर हुआ मतभेद

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच शशि थरूर की टीम ने मतपत्र में '1' लिखने का मुद्दा उठाया, अब टिक का निशान लगाया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2022, 04:39 PM IST
  • थरूर की टीम ने उठाया नया मुद्दा
  • अब टिक का निशान लगाया जाएगा
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर ने उठाया एक और मुद्दा! अब किस बात पर हुआ मतभेद

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ उस दिशानिर्देश के विषय को उठाया है जिसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 'डेलीगेट्स' (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखने को कहा गया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

नाम क्रमांक को लेकर थरूर की आपत्ति!
दरअसल, मतपत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्रमांक '1' पर और थरूर का नंबर '2' पर है. सूत्रों के मुताबिक थरूर की टीम द्वारा इस विषय को उठाये जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद की उम्मीदवार के नाम के आगे '1' की जगह टिक का निशान मान्य होगा.

मिस्त्री ने शनिवार को जारी मतदान दिशानिर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटिका में डालेंगे.

पार्टी के विधान का दिया था हवाला
सूत्रों के अनुसार थरूर की टीम ने इस विषय को मिस्त्री के साथ उठाया और कहा कि इस निर्देश से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं क्योंकि खड़गे का नाम क्रमांक '1' पर है और थरूर का '2' पर. मिस्त्री ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखने के पीछे पार्टी के विधान का हवाला दिया था.

शशि थरूर की टीम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा खुलकर खड़गे का समर्थन किये जाने का विषय भी पिछले दिनों उठाया था.

इसे भी पढ़ें- Karnataka Chunav: भाजपा ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर किया खुलासा, जानें किस नेता पर दिखाया भरोसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़