Arshdeep Singh Net Worth: अर्शदीप की जितनी कुल संपत्ति नहीं, उससे ज्यादा में PBKS ने खरीदा! जानें नेटवर्थ

Arshdeep Singh IPL Auction: आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक बार फिर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. आइए, जानते हैं कि अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ कितनी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2024, 04:26 PM IST
  • अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीदा
  • पंजाब किंग ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
Arshdeep Singh Net Worth: अर्शदीप की जितनी कुल संपत्ति नहीं, उससे ज्यादा में PBKS ने खरीदा! जानें नेटवर्थ

नई दिल्ली: Arshdeep Singh IPL Auction: IPL का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. एक बार फिर पंजाब किंग्स अर्शदीप को खरीद लिया है. टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी की वापसी करा ली है. अर्शदीप IPL के महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हुए हैं. खास बात ये है कि जितनी अर्शदीप की नेटवर्थ नहीं है, उससे ज्यादा में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है. 

अर्शदीप की नेटवर्थ इतनी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप की नेटवर्थ 10 करोड़ के आसपास है. लेकिन अब आईपीएल में उनकी नीलामी कुल संपत्ति से अधिक चली गई है. अर्शदीप को 2019 में पंजाब किंग्स ने केवल 20 लाख रुपये में खरीदा. 2022 में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 2024 में भी इसी कीमत में बरकरार रखा. 

अर्शदीप की ये खासियत
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की टी20 की सेना के अहम सैनिक हैं. अर्शदीप सिंह अब तक 60 टी20 इंटरनेशनल मैच में95 विकेट हासिल कर चुके हैं. इनकी खास बात ये है कि ये पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर्स में भी विकेट चटकाना जानते हैं. यही कारण है कि पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को रिटेन कर लिया है.

पंजाब किंग्स के लिए खेले इतने मैच
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले साल 2019 में पंजाब किंग्स से ही IPL में डेब्यू किया. अब तक वे पंजाब किंग्स के लिए 65 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान वे 76 विकेट ले चुके हैं. वे एक मैच में पांच विकेट और दो मैच में चार विकेट ले चुके हैं. 

अर्शदीप का इकॉनमी रेट
अर्शदीप सिंह का इकॉनमी रेट काफी बेहतर है. अर्शदीप एक ओवर में औसत रूप से 9 रन देते हैं. ये बात अर्शदीप के सीवी को और मजबूत करती है. यही कारण है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप को इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया है. 

ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer Price: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, जानें कितने में बिके, किसने खरीदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़