नई दिल्लीः Mohammed Shami Price, IPL mega auction 2025: मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. उन्हें 10 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पास रखा. इससे पहले मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के साथ थे, उन्हें आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
आईपीएल 2023 में पर्पल कैप विनर थे शमी
आईपीएल 2023 में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पर्पल कैप जीती थी. उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया था. अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें पिछले ऑक्शन प्राइस से 3.75 करोड़ रुपये ज्यादा देकर खरीदा.
अभी पूरी तरह फिट हैं मोहम्मद शमी
शमी की हाल ही में सर्जरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब किया था. फिर उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला और अब वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं. मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह फिट हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बॉलिंग यूनिट में अनुभवी और शानदार तेज गेंदबाज को जोड़ा है.
शमी का आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल के 110 मैचों में 127 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 रहा है. शमी ने 2426 गेंदों में कुल 3411 रन दिए हैं, उनकी इकॉनमी 8.44 और औसत 26.86 का रहा है. विकेट लेने में उनका स्ट्राइक रेट 19.1 है. शमी अपनी निरंतरता से विपक्षी टीमों को दबाव में डालते हैं. वह आईपीएल के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. शमी की स्पीड और स्विंग उन्हें खतरनाक बनाती है.
यह भी पढ़िएः Arshdeep Singh Net Worth: अर्शदीप की जितनी कुल संपत्ति नहीं, उससे ज्यादा में PBKS ने खरीदा! जानें नेटवर्थ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.