नई दिल्ली: आए दिन हम ऑनलाइन ठगी की खबरें सुनते रहते हैं. आम लोग ही नहीं, मशहूर हस्तियां भी इस स्कैम का शिकार होने से बच नहीं पा रही हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और दिग्गज अदाकारा सोनी राजदान (Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके साथ भी धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि उन्हें कॉल कर ड्रग्स मामले से जोड़ने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
सोनी राजदान ने की ठगी की जानकारी
सोनी राजदान ने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा, 'हर किसी के आसपास बहुत स्कैम हो रहे हैं. किसी ने कॉल किया और खुद को ऐसे दिखा रहा था कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है... और उसने कहां कि मैंने कुछ अवैध ड्रग्स ऑर्डर किए हैं. और कहा कि वो पुलिसवाले हैं या उनके ही जैसी किसी फील्ड से हैं.'
अगली पोस्ट में सोनी ने लिखा, 'इसके बाद वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेने की कोशिश करते हैं. मेरे पास भी एक ऐसा ही कॉल आया. ये लोग आपको डराते हैं और आपसे मोटा पैसा ट्रांसफर कराने की कोशिश करते हैं. बॉटम लाइन ये है कि आप इस तरह के झांसे में ना आएं. हमारे जानने वालों में से किसी ने उसकी बात मान ली और अब वो परेशान हो रहे हैं.'
डराने वाली होती हैं कॉल्स
सोनी ने आगे लिखा, 'किसी के साथ ये सब न हो. इसलिए ये पोस्ट कर रही हूं क्योंकि कोई भी ऐसी चीजों से डर सकता है, लेकिन खुशकिस्मती से जब उन्होंने मेरा आधार नंबर मांगा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में देती हूं. जाहिर सी बात है कि दोबारा कॉल नहीं आया, लेकिन ये डरावना है. अगर आपको ऐसे किसी नंबर से कॉल आता है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दीजिए. मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास ऐसी कॉल्स आई हैं.'
सोनी ने किया पुलिस को टैग
सोनी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'ऐसी कॉल्स पर कंफ्यूज होना आसान है. आप सोचते हैं कि यह रियल कॉल है. मैंने भी ऐसा ही सोचा था, लेकिन जब मैंने इस बारे में अपने किसी जानने वाले से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि यह स्कैम है और इसे इग्नोर कर दीजिए. यह एक अपराध है, इससे सावधान रहे. यह स्कैम है.' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें- कुशाल टंडन ने डेटिंग की खबरों बीच शिवांगी जोशी संग शेयर की फोटो, इस अंदाज में किया बर्थडे विश