OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म के इस सीन पर हो रहा जमकर विवाद, सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक

OMG 2: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम  स्टारर फिल्म OMG 2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगा दी है. पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jul 13, 2023, 01:52 PM IST
  • रिलीज से पहले ही विवादों में अक्षय की फिल्म
  • सेंसर बोर्ड ने की सख्त कार्यवाई
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म के इस सीन पर हो रहा जमकर विवाद, सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक

नई दिल्ली:OMG 2:  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म OMG 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. टीजर के एक सीन दिखाया गया है कि भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास समाधान के लिए भेजा गया है.

इस सीन पर है विवाद

टीजर में एक जगह आप अक्षय कुमार को स्टेशन पर बैठा देखेंगे. वहीं उनके ऊपर पानी गिर रहा होता है. यह सीन लोगों को हजम नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया जा रहा है. फैंस तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं सेंसर बोर्ड ने भी अब फिल्म पर रोक लगा दी है.

रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म

इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी शिवभक्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी कहानी भगवान और इंसान के रिश्ते के आधार पर बनाई गई है,

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के जलाअभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है.

कृष्ण के बाद शिव बने अक्षय कुमार

जहां पहले पार्ट में अक्षय कृष्ण के रूप में दिखे थे. वहीं पार्ट 2 में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं. लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन सेंसर बोर्ड के बाद अब मेकर्स क्या फैसला लेंगे इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- 21 साल बाद भी बरकरार है 'देवदास' का जादू, यादें ताजा कर देगा ये खूबसूरत VIDEO

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़