नई दिल्ली:Imtiaz Ali: फिल्म निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं. चकीला पंजाब के पहले रॉकस्टार थे. नौ साल निर्देशक इस बायोपिक के साथ कम बैक कर रहे हैं. हाल ही में इम्तियाज ने प्रमोशन के दौरान हिट फिल्म 'जब वी मेट' के गाने 'मौजा ही मौजा' से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.
'मौजा ही मौजा' को लेकर थे कंफ्यूज
इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म 'जब वी मेट' का निर्देशन किया था. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इम्तियाज की इस फिल्म का आज भी लोग के बीच क्रेज है. हाल ही में निर्देशक ने फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, 'जब हम 'मौजा ही मौजा' गाने को फिल्मा रहे थे, तब हमें पता नहीं कियों लग रहा था कि इस गाने को दर्शक पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसके बोल पंजाबी में थे.'
इरशाद कामिल ने लिखा था गाना
इम्तियाज बताया कि 'इरशाद कामिल ने 'मौजा ही मौजा' गाने को लिखा है. इरशाद पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. मुझसे ज्यादा उन्हें भरोसा था कि दर्शकों को ये गाना बेहद पसंद आने वाला है. लेकिन जब यह गाना बन रहा था तब हमें लग रहा था कि किसी को भी समझ में नहीं आएगा. सभी लोगों को पंजाबी जल्द समझ नहीं आती है.'
दर्शकों ने करा दी थी मौज
इम्तियाज अली की फिल्मों के गाने हमेशा ही लोगों का दिल जीतते हैं. उन्हें संगीत की का अच्छा ज्ञान है. इम्तियाजने बताया कि, 'हमें 'जब वी मेट' के रिलीज के बाद ऐसे बहुत दर्शक मिले जिन्होंने हमशे कहा कि हमें 'मौजा ही मौजा' का एक भी शब्द समझ में तो नहीं आया, लेकिन हमें इसके बीट्स बहुत अच्छे लगे. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि 'जब वी मेट' पंजाबी फिल्म नहीं है, पंजाबी गाना क्यों? लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया. '
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.