इंदिरा गांधी की तरह ही कॉन्ट्रोवर्सीज से भरी हैं उनपर बनीं फिल्में, सीन्स पर मचा था बवाल

इंदिरा गांधी वास्तविक जिंदगी में भी बेहद स्ट्रांग थीं. उनके सामने तो विपक्ष तक नतमस्तक हो जाया कर जाता था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तो उन्हें दुर्गा की उपाधि तक दे दी थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2022, 02:14 PM IST
  • जितनी इंदिरा गांधी की जिंदगी ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर रही उतनी ही उनसे जुड़ी फिल्में
  • ऐसी फिल्में जिन्हें रिलीज नहीं होने दिया गया या सेंसर बोर्ड के कट के बाद रिलीज किया गया
इंदिरा गांधी की तरह ही कॉन्ट्रोवर्सीज से भरी हैं उनपर बनीं फिल्में, सीन्स पर मचा था बवाल

नई दिल्ली: हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का टीजर सामने आया है. फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इंदिरा गांधी वास्तविक जिंदगी में भी बेहद स्ट्रांग थीं. उनके सामने तो विपक्ष तक नतमस्तक हो जाया कर जाता था. यहां तक की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा की उपाधि तक दे दी गई थी.

इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान इमरजेंसी और 1984 जैसे अध्याय कॉन्ट्रोवर्सीज से भरे रहे हैं. जितना उनकी जिंदगी ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर रही वैसा ही कुछ उनसे जुड़ी फिल्मों के साथ हुआ. ऐसी फिल्में जिन्हें रिलीज नहीं होने दिया गया या सेंसर बोर्ड ने सीन काट कर रिलीज किया. जब भी इंदिरा गांधी पर कोई नई फिल्म बनती है इन फिल्मों की जरूर चर्चा की जाती है.

आंधी (Aandhi)

1975 में बनी पॉलिटिकल ड्रामा 'आंधी' इंदिरा गांधी के जीवन के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सुचित्रा सेन और संजीव कुमार थे. फिल्म को उस वक्त की केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था. भाजपा की सरकार आने पर फिल्म को रिलीज किया गया. भले ही फिल्म को बैन कर दिया गया था लेकिन आज भी गुलजार द्वारा लिखी गई ये फिल्म चर्चा में रहती है.

31 अक्टूबर (31 October)

2016 में रिलीज की गई फिल्म '31 अक्तूबर' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर बेस्ड है. डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल की इस फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास मुख्य भूमिका में थे. सेंसर बोर्ड ने ये कहते हुए कि फिल्म के कुछ सीन हिंसा भड़काते हैं फिल्म के नौ सीनों को काट दिया जिसके बाद फिल्म को रिलीज किया गया.

इंदु सरकार (Indu Sarkar)

'फैशन' और 'पेज थ्री' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले मधुर भंडारकर जब 2017 में 'इंदु सरकार' के जरिए इमरजेंसी के दौर की कहानी पर्दे पर लेकर आए तो लोग उन्हें धमकाने लगे. फिल्म में भले ही इंदिरा गांधी के दौर की कहानी थी लेकिन लोग उन्हें चप्पलों की माला तक पहनाने के लिए उतावले हो गए. संजय गांधी की बेटी ने CBFC से फिल्म को रिलीज न किए जाने तक की दरख्वास्त कर दी थी.

इंदिरा गांधी से जुड़ी अन्य फिल्में

इसके अलावा प्रभास की 'राधे श्याम' में भी एक सीन दिखाया गया है जिसमें प्रभास इंदिरा गांधी के भविष्य से जुड़ी भविष्यवाणी करते हैं. लारा दत्ता 'बैल बोटम' में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नज़र आई हैं. वहीं 'किस्सा कुर्सी का' के रिलीज को लेकर भी काफी समस्या आई थी भले ही फिल्म संजय गांधी की जिंदगी से प्रेरित थी लेकिन इसे रिलीज करने में भी डायरेक्टर को काफी अड़चनों का सामना करना पड़ गया था.

 

ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा को क्यों मिस कर रहे हैं फैंस? जानिए इमोशनल होने की वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़