2019 में महिला से कर बैठे थे ऐसी हरकत, तीन साल पुराने जुर्म में KRK पीसेंगे जेल में चक्की

KRK arrested for old case: विवादित ट्वीट के मामले में KRK न्यायिक हिरासत में थे. अब तीन साल पुराने केस में केआरके पर गाज गिरी है. वर्सोवा ने पुराने मामले में केआरके को गिरफ्तार कर लिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 09:32 AM IST
  • KRK 2019 के मामले में गिरफ्तार
  • 2022 में पीसेंगे जेल की चक्की
2019 में महिला से कर बैठे थे ऐसी हरकत, तीन साल पुराने जुर्म में KRK पीसेंगे जेल में चक्की

नई दिल्ली: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) की जिंदगी में अब एक और नया ट्विस्ट आया है. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों विवादित ट्वीट की वजह से मुंबूई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किे जाने के बादअब उनके नाम एक और बदनामी आई है. दरअसल केआरके पर छेड़खानी का आरोप लगा है.

केआरके न्यायिक हिरासत में

विवादित ट्वीट के मामले में केआरके न्यायिक हिरासत में थे. अब तीन साल पुराने केस में केआरके पर गाज गिरी है. वर्सोवा ने पुराने मामले में कोआरके को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल केआरके ने अपनी फिटनेस ट्रेनर को परेशान किया था और उनसे छेड़खानी की भी बात सामने आई है.

फिटनेस ट्रेनर से छेड़छाड़

अपनी ट्विटर पर एक्टर्स को रोस्ट करना और एक्ट्रेसेस के बारे में टिप्पणी करना कमाल आर खान के लिए बहुत आम है. शायद ऐसे में ये खबर आना बिलकुल शॉकिंग नहीं है. दरअसल एक फिटनेस ट्रेनर महिला ने केआरके पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. 2019 के इस मामले में 2021 में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी. ट्रेनर का कहना था कि वो कमाल आर खान के इंडस्ट्री में जान पहचान से डरती थीं इसलिए घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस को सूचित नहीं किया.

हॉलीडे कोर्ट में पेशी

रविवार को कमाल आर खान को हॉलीडे कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया. केआरके पर सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा महिला ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जबरन उनका हाथ पकड़ा था. इसी मामले में वर्सोवा पुलिस ने उन्हें एमएम कोर्ट, बोरीवली कोर्ट के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद गिरफ्तार किया. वर्सोवा पुलिस ने रविवार को KRK को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: रियल लाइफ से इंस्पायर्ड हैं ये बॉलीवुड टीचर, कहीं आपके स्कूल में तो नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़