नई दिल्ली: Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. बी-टाउन में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी सफल फिल्म दी है. करण जौहर अपनी हर फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता ने बताया कि वह अपनी फिल्में हिट कराने के लिए किस हद तक जाते हैं.
जबरदस्ती अपनी फिल्म की तारीफ कराते हैं करण?
अपनी फिल्म हिट कराने के लिए सेलिब्रिटी और मेकर्स तरह-तरह के पैंतरे अपनाते हैं. वह कई बार अपने फैंस से मिलते हैं तो कभी-कभी कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जो कि चर्चा का विषय हो जाता है. करण जौहर ने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'यदि आप ध्यान दें, जो लोग सिनेमाघरों के बाहर वोक्स पॉप करते हैं, जो बात करने के लिए चल रहे हैं, वे सभी सबसे सनसनीखेज बातें कहना चाहते हैं. असली दर्शक हाथ से निकल कर दूर चले गए हैं, लेकिन कुछ लोग इसलिए जोर-शोर से रिएक्शन दे रहे हैं क्योंकि वे वायरल होना चाहते हैं. अब, वायरल होने के लिए, वे हमसे बकवास कर रहे हैं.'
Karan Johar on certain critics pic.twitter.com/Zk56tRkcjo
— Ishiiiiii (@Ishibishiii) January 1, 2024
फिल्म क्रिटिक को लेकर कही ये बड़ी बात
करण ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह उन फिल्मों के रिव्यू जरूर पढ़ते हैं, जिन्हें वह निर्देशित या निर्मित करते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ आलोचकों के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है, लेकिन उन्हें दिक्कत तब होती है जब लोग कहानी खुद लिखना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारी कहानी है. आप इसकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन आप अपना स्क्रीनप्ले रिव्यु में क्यों लिख रहे हैं? ‘ऐसा होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं है.’ करण ने कहा कि उन्हें तब भी समस्या होती है जब समीक्षक लोगों से कुछ फिल्में न देखने के लिए कहते हैं. ‘एक समीक्षक के रूप में आपका काम हमें अपनी आलोचना करना या तारीफ करना है, लेकिन आपको फिल्म देखने का विकल्प दर्शकों पर छोड़ना होगा.’
ये भी पढ़ें- Meera Chopra ने बहनों के टॉपिक पर सवाल करने पर मीडिया को लगाई फटकार? बोलीं- ''मैं उनसे ज्यादा क्लोज नहीं''
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.