नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों डीपफेक के काफी मामले सामने आ रहे हैं. लगातार एक के बाद एक कई सितारे इसका शिकार हो रहे हैं. अब मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी इसकी शिकार हो गई हैं. इस समय नोरा का ये डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नोरा ने अब इस पर अपना रिएक्शन देते हुए मामले की जानकारी दी है.
एआई का हुआ गलत इस्तेमाल
एआई टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन ने जहां एक ओर कुछ चीजों को आसान कर दिया है, वहीं, इसके दुष्परिणाम ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. खासतौर से एआई की मदद से डीपफेक वीडियोज बनाकर कई तरह से इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
अब नोरा ने इसका शिकार बनने के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे फेक बताया है.
इस ब्रांड का प्रमोशन करती दिखीं नोरा
दरअसल, इस वीडियो में नोरा को 'लुलुमेलोन' नाम के एक फैशन ब्रांड का प्रचार करते हुए देखा जा रहा है. एक्ट्रेस इसके इंस्टाग्राम हैंडल एक डीपफेक वीडियो में नजर आ रही हैं. अब नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर इसे फेक बताया है.
उन्होंने लिखा, 'इसे देखकर मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूं.' इसके बाद से ही मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. बता दें कि नोरा फतेही से पहले रश्मिका मंदाना, काजोल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सोनू सूद जैसे सितारे भी डीपफेक का शिकार हो चुके हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी नोरा
दूसरी ओर नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में देखा जा रहा है. जल्द ही उन्हें 'क्रैक' टाइटल से पबन रही अगली फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'मटका' टाइल से बन रही फिल्मो में भी नजर आने वाली हैं.